scriptफल सब्जियों के निर्यात को लगेंगे पंख, 10 जिलों में बनाए जाएंगे नए हाउस पैक | new house packs will be made in ten districts for fruits and vegetable | Patrika News
लखनऊ

फल सब्जियों के निर्यात को लगेंगे पंख, 10 जिलों में बनाए जाएंगे नए हाउस पैक

प्रदेश में फल सब्जियों के निर्यात को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार दस जिलों में नए पैक हाउस खोलेगी। ये पैक हाउस प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाए जाएंगे। इसमें एपीडा (एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस फूड एक्सपोर्ट डेवलेपमेंट अथॉरिटी) आर्थिक सहयोग देगी।

लखनऊOct 30, 2020 / 10:09 am

Karishma Lalwani

फल सब्जियों के निर्यात को लगेंगे पंख, 10 जिलों में बनाए जाएंगे नए हाउस पैक

फल सब्जियों के निर्यात को लगेंगे पंख, 10 जिलों में बनाए जाएंगे नए हाउस पैक

लखनऊ. प्रदेश में फल सब्जियों के निर्यात को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार दस जिलों में नए पैक हाउस खोलेगी। ये पैक हाउस प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाए जाएंगे। इसमें एपीडा (एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस फूड एक्सपोर्ट डेवलेपमेंट अथॉरिटी) आर्थिक सहयोग देगी। नए पैक हाउस उन जिलों में बनाए जाएंगे जहां या उसके आसपास के क्षेत्र में किसी फल या सब्जी का बहुत उत्पाद हो। ऐसे जिलों मेमं पैक हाउस बनाए जाएंगे ताकि कम समय में वह कृषि उत्पाद पैक हाउस पहुंच सकें और जरूरी होने पर एचवीटी ( हीट वेव ट्रीटमेंट) के एलावा ग्रेडिंग, पैकिंग आदि की जरूरत भी पूरी कर सकें।
यहां बनेंगे पैक हाउस

प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, बरेली, गोरखपुर, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, अयोध्या, झांस और अलगीगढ़।

ये फल सब्जियां होंगी निर्यात

आम, अमरूद, आंवला, मिर्च, करेला, लौकी, बेर, भिंडी, बैगन, मटर, गोभी, गाजर, खीरा, ग्वारफली, सिंघाड़ा, चुकन्दर, आदि।

Home / Lucknow / फल सब्जियों के निर्यात को लगेंगे पंख, 10 जिलों में बनाए जाएंगे नए हाउस पैक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो