scriptएनजीटी ने वन और खनिज विभाग को भेजा नोटिस, 24 नवम्बर तक देना होगा जवाब | NGT sent notice to forest and minerals department | Patrika News
लखनऊ

एनजीटी ने वन और खनिज विभाग को भेजा नोटिस, 24 नवम्बर तक देना होगा जवाब

विगत वर्ष हुए वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन की शिकायत को लेकर एनजीटी ने शुरू की जांच

लखनऊOct 09, 2020 / 08:07 pm

Neeraj Patel

एनजीटी ने वन और खनिज विभाग को भेजा नोटिस, 24 नवम्बर तक देना होगा जवाब

एनजीटी ने वन और खनिज विभाग को भेजा नोटिस, 24 नवम्बर तक देना होगा जवाब

हमीरपुर. जिले में विगत वर्ष हुए वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन की शिकायत को लेकर एनजीटी ने जांच शुरू कर दी है। एनजीटी ने वन विभाग और खनिज विभाग को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। जिसके लिए अब 24 नवम्बर तक विभाग के अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भेजनी है।

जिले के सरीला तहसील के भेड़ी खरका के बेतवा नदी किनारे का जहां पर खनिज विभाग द्वारा विगत 2019 में जो खनन पट्टे किए थे, उसमें आरोप है कि पट्टेधारकों ने अपनी सीमा से ज्यादा वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन कर डाला, जिसकी शिकायत जनहित याचिकर्ता विजय द्विवेदी ने एनजीटी से करते हुए हलफनामा पेश किया था।

अब एनजीटी ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए खनिज अधिकारी व वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को नोटिस जारी करते हुए 24 नवम्बर तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है, अब इस खनन से जिले के खनन पट्टेधारकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Home / Lucknow / एनजीटी ने वन और खनिज विभाग को भेजा नोटिस, 24 नवम्बर तक देना होगा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो