scriptसरकार का बच्चों को तोहफा, नहीं देना होगा एग्जाम, सभी होंगे प्रमोट | no exam upto class eight students will be promoted on assessment basis | Patrika News
लखनऊ

सरकार का बच्चों को तोहफा, नहीं देना होगा एग्जाम, सभी होंगे प्रमोट

– प्रेरणा ज्ञानोत्सव के जरिये बच्चों के सीखने व पढ़ने की क्षमता का किया जाएगा आकलन
– असेसमेंट के आधार पर अगली कक्षा के लिए प्रमोट होंगे विद्यार्थी

लखनऊMar 02, 2021 / 03:51 pm

Karishma Lalwani

सरकार का बच्चों को तोहफा, नहीं देना होगा एग्जाम, सभी होंगे प्रमोट

सरकार का बच्चों को तोहफा, नहीं देना होगा एग्जाम, सभी होंगे प्रमोट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. सरकारी स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को असेसमेंट के तौर पर अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाएगा। इन विद्यार्थियों को ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं देनी होगी, बल्कि छात्रों को वर्कशीट और असाइनमेंट के असेसमेंट के आधार पर नंबर देकर प्रमोट किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस साल कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को असेसमेंट के तौर पर प्रमोट करने का निर्देश दिया है। प्रदेश में 100 दिन का प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम चलेगा जिसके जरिये बच्चों के सीखने व पढ़ने की क्षमता का आंकलन किया जाएगा।
2019 में भी बिना परीक्षा पास हुए थे छात्र

कोरोना के कारण मार्च 2020 के दूसरे सप्ताह में बेसिक शिक्षा परिषद के करीब 1 लाख 59 हजार विद्यालयों का संचालन बंद हो गया था। तब कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व पढ़ाई के प्रभावित होने के कारण प्रदेश सरकार ने शैक्षिक सत्र 2019-20 में बच्चों को बिना परीक्षा के पास किया था। इस साल भी यही निर्णय लिया गया है। शैक्षिक सत्र 2020-21 में करीब 10 माह तक शिक्षण कार्य प्रभावित रहने के कारण परिषदीय स्कूलों में छात्रों का कक्षा स्तर पर असेसमेंट कर उन्हें प्रमोट किया जाएगा। लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के चलते बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस से कोर्स पूरा कराया गया। अब अगली कक्षा के लिए परीक्षा न आयोजित कराकर बच्चों को असेसमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। असेसमेंट में प्रेरणा ज्ञानोत्सव के जरिये बच्चों के सीखने और पढ़ने की क्षमता का आंकलन किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग की एसीएस रेणुका कुमार का कहना है कि परिषदीय स्कूलों में इस बार भी वार्षिक परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। हम 100 दिन का प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम चला रहे हैं। इसमें कक्षा स्तर पर बच्चों का असेसमेंट किया जाएगा। इसी के आधार पर उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन खत्म होने के एक लंबे अंतराल के बाद सोमवार एक मार्च से कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। इससे पहले कक्षा छह से आठ तक की कक्षाओं का संचालन 10 फरवरी से शुरू किया गया।
सीएम योगी के निर्देश के बाद खुले स्कूल

केंद्र सरकार की ओर से उच्च प्राथमिक स्कूलों को खोलने की गाइडलाइन जारी होने के बाद सीएम योगी ने प्रदेश में स्थितियों का आंकलन कर स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए थे। अक्टूबर 2020 से उच्च कक्षाएं शुरू कर दी गई थीं। बाकी कक्षाओं के लिए सरकार ने ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने की सिफारिश की थी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7znc24

Home / Lucknow / सरकार का बच्चों को तोहफा, नहीं देना होगा एग्जाम, सभी होंगे प्रमोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो