scriptएमएलसी चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 12वीं सीट पर सबकी नजरें | Nomination for 12 Seats of UP MLC Election | Patrika News
लखनऊ

एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 12वीं सीट पर सबकी नजरें

फिलहाल कोई भी पार्टी 12वीं सीट जीतने की स्थिति में नहीं

लखनऊJan 11, 2021 / 09:32 pm

रफतउद्दीन फरीद

up_vidhan_sabha.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई। इसमें बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है। जहां भाजपा के खाते में 10 सीटें तय मानी जा रही हैं, वहीं सपा महज एक सीट पर सिमटती दिख रही है। कांग्रेस और बसपा कोई सीट जीतने की स्थिति में नहीं दिखाई दे रही। इस चुनाव में सबकी नजर 12वीं सीट पर होगी।

 

फिलहाल कोई भी पार्टी 12वीं सीट जीतने की स्थिति में नहीं दिख रही है। यही वजह है कि इस सीट पर लड़ाई दिलचस्प होने वाली है। राज्यसभा चुनाव में जिस तरह से मायावती ने सपा को हराने के लिये जरूरत पड़ने पर सपा के समर्थन की बात कही थी। ऐसे में बीजेपी 12वां प्रत्याशी मैदान में उतारती है और सपा भी दूसरा प्रत्याशी लाती है तो मुकाबला दिलचस्प होगा। राज्यसभा चुनाव में भी सपा ने अंतिम समय पर प्रकाश बजाज को उतार दिया था। हालांकि इस बार सपा इसके लिय विपक्षी दलों को साधने में जुट गई है।

Home / Lucknow / एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 12वीं सीट पर सबकी नजरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो