scriptभाजपा में शामिल होने की बात को लेकर पंखुड़ी ने किया ये एेलान, कहा- सपा में ये बड़े नेता भी छोड़ देंगे पार्टी | Pankhuri Pathak statement on may join BJP | Patrika News
लखनऊ

भाजपा में शामिल होने की बात को लेकर पंखुड़ी ने किया ये एेलान, कहा- सपा में ये बड़े नेता भी छोड़ देंगे पार्टी

भाजपा में शामिल होने की बात को लेकर पंखुड़ी ने किया ये एेलान, कहा- सपा में ये बड़े नेता भी छोड़ देंगे पार्टी

लखनऊAug 31, 2018 / 01:33 pm

Ruchi Sharma

BJP

Pankhuri Pathak

लखनऊ. समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया। ये ऐलान समाजवादी पार्टी के द्वारा नए प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी करने के बाद किया गया है। समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद पंखुड़ी पाठक ने पहली बार एक हिंदी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में खुलकर बात की। बयान देते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि सपा में उनका जुड़ाव सिर्फ अखिलेश यादव की वजह से था। उनसे प्रभावित होकर सपा में जुड़ी। उन्होंने कहा पीछले कुछ महिनों से अखिलेश यादव के नेतृत्व में जैसे पार्टी चल रही है वह अपनी दिशा खो बैठी है। विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी जिस तरह से विपक्ष में काम होना चाहिए था वैसा कुछ भी नहीं हो रहा। पार्टी में सिर्फ गुटबाजी चल रही है। जिसके चलते मुझे इससे काफी नराजगी थी।
उन्होंने कहा कि पिछले साल भी मैंने इस्तीफा दिया था, तब अखिलेश यदाव ने ये इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। उन्होंने कहा लगातार एक विशेष समुदाय के लोग मुझे निशाना बना रहे थे। मेरे खिलाफ अभियान चला रहे थे। इसके पीछे की वजह मेरी जाति और ***** है। वे लोगा मेरे परिवार के बारे में मेरे चरित्र के बारे में अलग-अलग तरह की चीजें, जातिसूचक बातें करते थे। इन सबको लेकर मेरी नाराजगी थी। मैंने इसकी शिकायत भी अखिलेश यादव से कही। पर एक साल से ज्यादा हो गया उन्होंने कोई एेक्शन नहीं लिया। पंखुड़ी ने कहा कि यहां बहुत से ऐसे लोग हैं, जो सोचते हैं कि ब्राह्मण महिला पार्टी के लिए कलंक है।
भाजपा ज्वाइन करने पर दिया ये बयान

भाजपा ज्वाइन करने के सवाल को लेकर पंखुड़ी पाठक ने साफ इंकार कर दिया। वहीं शिवपाल यादव के साथ जाने की बात पर पंखुड़ी ने कहा कि इस बारे में अभी कोई विचार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अभी किसी भी पार्टी में शामिल होने का नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जाने कि लिए भी कहा कुछ नहीं कह सकती हूं।
पार्टी में हो रही है गुटबाजी

उन्होंने कहा कि पार्टी में इतने गुटबाजी हो रही है। बड़े-बड़े सम्मानित नेताअों ने इन सारी बातों से परेशान होकर पार्टी छोड़ी है अौर कुछ पार्टी छोड़ने की तैयारी में है। उन्होंने कहा एेसे कई लोग है जो उपेक्षित महसूस करते है अौर सम्मानित महसूस नहीं करते वे पार्टी छोड़ सकते हैं।
अखिलेश यादव पर लगाया विश्वासघात का आरोप

अखिलेश यादव पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए पंखुड़ी पाठक ने कहा कि मैंने अखिलेश यादव के लिए अपनी पढ़ाई, अपना कॉरियर दांव पर लगाया। मेरा ग्रेजुएशन होने के बाद उन्होंने मुझे रोका अौर पार्टी में शामिल होने की बात कही। अखिलेश ने कहा कि पार्टी को आपकी जरूरत है मैं उनके लिए सब कुछ पीछ रखकर साथ आई। पूरी निष्ठा से काम किया। पर उन्होंने मेरा विश्वास तोड़ा।

Home / Lucknow / भाजपा में शामिल होने की बात को लेकर पंखुड़ी ने किया ये एेलान, कहा- सपा में ये बड़े नेता भी छोड़ देंगे पार्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो