लखनऊ

PM Kisan Samman Nidhi: नहीं मिला है पैसा, तो करें शिकायत, 31 मार्च तक खाते में ट्रांसफर होती रहेगी रकम

PM Kisan Samman Nidhi: कम आय वाले किसानों को लाभ देनें के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत सालाना 6 हजार रुपये जारी किए जाते हैं। ये 6 हजार रुपये तीन किस्‍तों के माध्‍यम से चार महीने पर दिया जाता है। इसके तहत 10वीं किस्‍त तक रकम जारी की जा चुकी है। वहीं अगर आपको इस स्‍कीम के तहत 10वीं किस्‍त अभी तक नहीं मिली है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।

लखनऊJan 23, 2022 / 02:09 pm

Amit Tiwari

PM Kisan Samman Nidhi योजना की 10वीं किस्‍त किसानों के खातों में भेजी जा रही है। अभी भी कई किसानों को पीएम किसान योजना का पैसा नहीं मिला है। ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं और पीएम किसान योजना की 10वीं किस्‍त का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत छोटे और मझौले किसानों को हर साल 6000 रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं। जिन भी किसानों के खाते में अभी तक 2000 रुपए नहीं आए हैं, उन लोगों को ये दिसंबर-मार्च वाली किस्त का पैसा 31 मार्च तक मिल जाएगा।
एक जनवरी को 20900 करोड़ रुपए किए थे ट्रांसफर

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नये साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 के मौके पर 10.09 करोड़ छोटे और मझौले किसानों के खातों में 20900 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए जरिए मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की कोशिश कर रही है।
इस तरह देखें अपना पेमेंट स्टेट्स

अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त का पैसा अभी तक नहीं मिला है तो आप किसान हेल्पलाइन नंबर या फिर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: दो दिनों तक इस बैंक में नहीं होगा काम, जारी रहेगी अन्य सुविधाएं

पैसा न मिलने की किस तरह करें शिकायत

अगर आपको किस्‍त का पैसा नहीं मिला है तो सबसे पहले अपने आवेदन की जांच ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से करनी चाहिए। फिर आपको अपने क्षेत्र के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। अगर ये लोग आपकी बातें नहीं सुनते हैं या इसके बाद भी खाते में रुपये नहीं आते हैं तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन पर भी फोन कर सकते हैं। आप ई-मेल pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं। अगर फिर भी काम न हो तो नंबर 011-23381092 नंबर पर फोन कर सकते हैं।
इन नंबरों पर भी कर सकते हैं शिकायत

पीएम किसान टोल फ्री नंबर – 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर – 155261

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स – 011—23381092, 23382401

पीएम किसान की नई हेल्पलाइन – 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है – 0120-6025109

ई-मेल आईडी – pmkisan-ict@gov.in
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.