scriptपोस्ट ऑफिस की एमआईएस योजना में करें इन्वेस्ट, हर महीने मिलेगा 6.6% ब्याज | Post office MIS provide 6.6 percent rate of interest per month | Patrika News
लखनऊ

पोस्ट ऑफिस की एमआईएस योजना में करें इन्वेस्ट, हर महीने मिलेगा 6.6% ब्याज

पोस्ट ऑफिस की एमआईएस योजना के तहत 5 साल के लिए अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। इस 4.5 लाख रुपए पर आपको 6.6% मासिक ब्याज मिलेगा। ऐसे में यदि आप 4.5 लाख रुपये योजना में जमा करते हैं तो आपको प्रति महीने 2475 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे। यदि आप 3.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो प्रति महीने आपको 1925 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे। आप 4.5 रुपये से कम कोई भी धनराशि मंथली इनकम स्कीम( एमआईएस) में जमा कर सकते हैं।

लखनऊNov 23, 2021 / 01:29 pm

Prashant Mishra

post.jpg
लखनऊ. अगर आप एक मुस्त पैसा जमा कर हर महीने कमाई करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की एमआईएस योजना आपके लिए काफी फायदेमंद है। इस योजना के तहत एक बार पैसा इन्वेस्ट कर हर महीने 6.6% ब्याज कमाई के तौर पर प्राप्त किया जा सकता है और आपका मूलधन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
पोस्ट ऑफिस की एमआईएस योजना के तहत 5 साल के लिए अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। इस 4.5 लाख रुपए पर आपको 6.6% मासिक ब्याज मिलेगा। ऐसे में यदि आप 4.5 लाख रुपये योजना में जमा करते हैं तो आपको प्रति महीने 2475 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे। यदि आप 3.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो प्रति महीने आपको 1925 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे। आप 4.5 रुपये से कम कोई भी धनराशि मंथली इनकम स्कीम( एमआईएस) में जमा कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में एमआईएस योजना के तहत खाता खुलवाना पड़ेगा, जिसके बाद आपको पैसे जमा करने पड़ेगे। एक बार पैसा जमा करने के बाद आप तीन साल के बाद पैसे को निकाल सकते हैं जबकि ये योजना पांच महीने की है।

Home / Lucknow / पोस्ट ऑफिस की एमआईएस योजना में करें इन्वेस्ट, हर महीने मिलेगा 6.6% ब्याज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो