scriptआधार कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी,पढ़िए पूरी खबर | Postal Department special campaign for new Aadhaar card and amendment | Patrika News
लखनऊ

आधार कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी,पढ़िए पूरी खबर

6 जनपदों में आधार के लिए 19 दिसंबर को चलेगा विशेष अभियान

लखनऊDec 17, 2020 / 05:10 pm

Ritesh Singh

129 डाकघरों में चलाया जायेगा।

129 डाकघरों में चलाया जायेगा।

लखनऊ , नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमे संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों में 19 दिसम्बर, दिन शनिवार को डाकघरो में विशेष अभियान चलाया जायेगा जहाँ आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया के 129 डाकघरों में चलाया जायेगा।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक लगभग 5 लाख लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। अकेले कोरोना महामारी के दौरान 1 लाख 70 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया हैI
नया आधार नि:शुल्क

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु ₹100/- शुल्क जमा करवाना होगाI यह अभियान वाराणसी के 46, गाजीपुर के 19, जौनपुर के 27, बलिया के 22, भदोही के 5 व चंदौली जनपद के 10 डाकघरों में चलाया जायेगाI
यहाँ पर मिलेगी सेवाएं

प्रवर डाकघर अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल सुमीत कुमार गाट एवं डाक अधीक्षक पश्चिमी मंडल राम मिलन ने बताया कि वाराणसी जनपद में वाराणसी प्रधान डाकघर, वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर, अनई, अस्सी, कठिराओं, कबीरचौरा, कमच्छा, काशी, काशी विद्यापीठ, गंगापुर, गायघाट, चेतगंज, चोलापुर, चौबेपुर, जखनी, डी.एल.डब्लू., नगर महापालिका, पिंडरा, बडागांव, बाबतपुर, भेलुपुरा, मदनपुरा, महमूरगंज, महामंडल, मालवीयनगर, मिर्ज़ामुराद, राजातालाब, रामनगर, लंका, शिवपुर, वाराणसी सिटी, संस्कृत विश्वविद्यालय, सारनाथ, सिन्धौरा, सुरियावा, हरहुआ, हिन्दू विश्वविद्यालय, इत्यादि डाकघर में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।

Home / Lucknow / आधार कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी,पढ़िए पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो