गुजरात से अतीक को लेकर रवाना हुई प्रयागराज पुलिस, ट्विटर पर हल्ला ‘गाड़ी पलटेगी’
लखनऊPublished: Mar 26, 2023 06:15:21 pm
उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर पुलिस रवाना हो चुकी है। अतीक को प्रयागराज लाया जाएगा। इसके लिए यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल पहुंची थी।


अतीक अहमद प्रयागराज के लिए रवाना
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस की टीम साबरमती सेंट्रल जेल से निकल चुकी है। गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंचने में लगभग 22 घंटे लगेंगे। अतीक को लेकर पुलिस उदयपुर, कोटा और ग्वालियर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।