script15 दिसंबर तक सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन बरकरार रखने की तैयारी | Preparation to maintain cold chain for corona vaccine till 15 december | Patrika News
लखनऊ

15 दिसंबर तक सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन बरकरार रखने की तैयारी

कोरोना संक्रमण (Cocid-19) की रोकथाम के लिए वैक्सीन पर काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए वैक्सीन की गुणवत्ता 100 प्रतिशत तक बनाए रखने की तैयारी की है। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन के लिए 15 दिसंबर तक कोल्ड चेन बरकरार रखी जाएगी।

लखनऊNov 24, 2020 / 04:56 pm

Karishma Lalwani

15 दिसंबर तक सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन बरकरार रखने की तैयारी

15 दिसंबर तक सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन बरकरार रखने की तैयारी

लखनऊ. कोरोना संक्रमण (Cocid-19) की रोकथाम के लिए वैक्सीन पर काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए वैक्सीन की गुणवत्ता 100 प्रतिशत तक बनाए रखने की तैयारी की है। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन के लिए 15 दिसंबर तक कोल्ड चेन बरकरार रखी जाएगी। अधिकारी वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि 15 दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी तरह के कार्य पूरे कर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए प्रदेश की विशाल जनसंख्या को देखते हुए पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेटर की जरूरत होगी। उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था कर ली जाए।
वैक्सीन आने तक सतर्कता ही बचाव का उपाय

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन आ जाने तक सतर्कता और बचाव ही वायरस से इसका उपाय है। कोरोना को लेकर पूरे विश्व में शोध कार्य जारी है। शोध कार्य के साथ ही प्लाज्मा थेरेपी के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले आठ महीनों से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। उत्तर प्रदेश में सभी ने बेहतरी प्रदर्शन करते हुए इस चुनौती का धैर्य के साथ मुकाबला किया और बेहरीन मिसाल पेश की है। इसी का परिणाम है कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी उत्तर प्रदेश में कोविड मैनेजमेंट की प्रशंसा की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो