scriptउत्तर प्रदेश को जुलाई में मिलेगी 9 नए मेडिकल कॉलेजों की सबसे बड़ी सौगात | Prime Minister Narendra Modi will inaugurate medical colleges | Patrika News
लखनऊ

उत्तर प्रदेश को जुलाई में मिलेगी 9 नए मेडिकल कॉलेजों की सबसे बड़ी सौगात

(First time in history of UP) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे लोकार्पण, साढ़े 4 सौ से अधिक संकाय सदस्यों की मिलेगी नियुक्ति
– मेडिकल कॉलेजों में मेरिट के आधार पर अच्छे शिक्षकों की चयन प्रक्रिया ने पकड़ी तेजी
– देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज
 

लखनऊJul 03, 2021 / 05:43 pm

Ritesh Singh

उत्तर प्रदेश को जुलाई में मिलेगी 9 नए मेडिकल कॉलेजों की सबसे बड़ी सौगात

उत्तर प्रदेश को जुलाई में मिलेगी 9 नए मेडिकल कॉलेजों की सबसे बड़ी सौगात

लखनऊ। (Good News 9 Medical College UP) उत्तर प्रदेश में चिकित्सा-स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने में जुटी योगी सरकार रोज नए आयाम लिख रही है। जमीनी स्तर पर उसने स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिये हैं। (Good News 9 Medical College UP) जुलाई माह में वो 9 नए मेडिकल कॉलेजों का तोहफा जनता को देने जा रही है। यूपी के इतिहास में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। ये नए मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर में बनकर तैयार हो चुके हैं।
(Good News 9 Medical College UP) सीएम योगी का मानना है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिये। इसके लिए सरकार ने तेजी से कदम आगे बढ़ाए हैं। सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में 2017 के पहले मात्र 12 मेडिकल कॉलेज ही हुआ करते थे। योगी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 48 हो चुकी है। प्रदेश में 13 और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का काम तेज गति से किया जा रहा है। सरकार नए मेडिकल कॉलेजों में 70 प्रतिशत फैकल्टी का चयन भी कर चुकी है। (Good News 9 Medical College UP) इस माह जुलाई में प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद प्रदेश की जनता को चिकित्सा सुविधाएं मिलना और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। इन कॉलेजों में साढ़े 04 सौ से अधिक संकाय सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। (Good News 9 Medical College UP) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैकल्टी में किये जाने वाली चयन प्रक्रिया में शुचिता और पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिये हैं। मेरिट के आधार पर अच्छे शिक्षकों का चयन करने को कहा गया है।
(Good News 9 Medical College UP) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर आत्मनिर्भर बन रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रदेश में कार्य किये जा रहे हैं। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में 441 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित की स्थापना की जा रही है। (Good News 9 Medical College UP) इनमें से लगातार प्रयासों से अब 131 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। प्रदेश में कुल 3500 स्वास्थ्य उपकेन्द्र, 1475 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 399 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हो चुके हैं। 5424 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर भी संचालित हैं। (Good News 9 Medical College UP) यूपी में 06 नये सुपर स्पेशियलटी ब्लाक की स्थापना और गोरखपुर व रायबरेली में एम्स की स्थापना के साथ ओपीडी प्रारंभ हो चुकी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x82evkb
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो