scriptNCRB की इस रिपोर्ट पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा, लगाये गंभीर आरोप, कहा- सच से डरकर आंकड़े छिपा रही सरकार | Priyanka Gandhi targets BJP over NCRB Report | Patrika News
लखनऊ

NCRB की इस रिपोर्ट पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा, लगाये गंभीर आरोप, कहा- सच से डरकर आंकड़े छिपा रही सरकार

एनसीआरबी की रिपोर्ट पर प्रियंका का ट्वीट, किसानों की समस्या सुलझाने के बजाय रिपोर्ट से छेड़छाड़ कर रही सरकार

लखनऊNov 10, 2019 / 02:56 pm

Hariom Dwivedi

Priyanka Gandhi

एनसीआरबी के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है

लखनऊ. एनसीआरबी के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। रविवार कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के लोग सच से इतना डरते क्यों हैं? भाजपा सरकार में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों की समस्या सुलझाने की बजाय किसान आत्महत्या की रिपोर्ट से छेड़छाड़ करना और उसे दबाकर रखना ज्यादा सही समझा।
आपको बता दें कि शुक्रवार को नेशनल क्राइम ब्यूरो रिकोर्ड (एनसीआरबी) ने एक्सीडेंटल डेथ्स और सुसाइड नामक रिपोर्ट जारी की है। 2019 में प्रकाशित एनसीआरबी की इस रिपोर्ट में साल 2016 के आंकड़े दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में 11 हजार 379 किसानों ने आत्महत्या की थी। यानी हर महीने 248 और हर दिन 31 किसानों ने अपनी जान दी। बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक आत्महत्या करने वालों में 6 हजारर 270 किसान और 5 हजार 109 खेतिहर मजदूर शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2014 और 2015 के मुकाबले 2016 में किसान आत्महत्या के मामलों में गिरावट दर्ज हुई। 2014 में 12 हजार 360 किसानों ने आत्महत्या की थी, जबकि 2015 में 12 हजार 602 किसानों ने अपनी जान दी। आंकड़ों के मुताबिक, 2015 के मुकाबले 2016 में 20 फीसदी कम किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन खेतिहर मजदूरों की आत्महत्या के मामलों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Home / Lucknow / NCRB की इस रिपोर्ट पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा, लगाये गंभीर आरोप, कहा- सच से डरकर आंकड़े छिपा रही सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो