scriptसिडको कर्मचारियों के भी करोड़ों रुपए डीएचएलएफ में फंसे, प्रियंका का ट्वीट- कर्मचारियों की रकम फंसाकर भाग नहीं सकती सरकार | Priyanka Gandhi tweet over PF Scam | Patrika News
लखनऊ

सिडको कर्मचारियों के भी करोड़ों रुपए डीएचएलएफ में फंसे, प्रियंका का ट्वीट- कर्मचारियों की रकम फंसाकर भाग नहीं सकती सरकार

यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अलावा यूपी सिडको के कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में फंस गई है

लखनऊNov 13, 2019 / 05:15 pm

Hariom Dwivedi

Priyanka Gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार को घेरा है

लखनऊ. यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अलावा यूपी सिडको (स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) में फंस गई है। बिजली विभाग के पीएफ घोटाले के बाद सिडको के कर्मचारियों ने प्रबंधन से डिटेल मांगी तो पता चला कि पीएफ में से 5.50 करोड़ रुपये का निवेश डीएचएफएल में किया गया है। यह जानकारी सामने आते ही हड़कम्प मच गया। इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार को घेरा है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों का ही नहीं, और भी विभागों का पैसा डीएचएफएल में लगाकर डुबाया है। अब पता चला है कि यूपी सिडको के कर्मचारियों की कमाई भी डीएचएफएल में फंस चुकी है। पीएफ का घोटाला और बड़ा है। कर्मचारियों के कई हजार करोड़ रुपए फंसाकर भाजपा सरकार भाग नहीं सकती।
रकम फंसने से परेशान सिडको कर्मचारी
यूपी सिडको के एमडी जगदीश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि मई 2017 में कर्मचारियों के पीएफ का कुछ हिस्सा पूरी प्रक्रिया के तहत दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) में निवेश किया गया था। उन्होंने कहा कि जिस वक्त सिडको कर्मचारियों का पैसा डीएचएफएल में निवेश किया गया था, कंपनी के रिटर्न की दर काफी अच्छी थी। इसके चलते ही रकम लगाने का फैसला किया गया। यह अलग बात है कि कंपनी अब विवाद में है। हम कोशिश कर रहे हैं कि कर्मचारियों की फंसी रकम वापस आ जाए। वहीं, उप्र राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि यूपी सिडको के कर्मचारी रकम फंसने से परेशान हैं। सरकार को उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने डीएचएफएल जैसी कंपनियों के पक्ष में पॉजिटिव रेटिंग दी थी।

Home / Lucknow / सिडको कर्मचारियों के भी करोड़ों रुपए डीएचएलएफ में फंसे, प्रियंका का ट्वीट- कर्मचारियों की रकम फंसाकर भाग नहीं सकती सरकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो