scriptअस्थाई कनेक्शन की बिजली सस्ती करने पर प्रस्ताव तैयार, देना होगा सिर्फ इतना चार्ज | Proposal ready on making electricity of temporary connection cheaper | Patrika News
लखनऊ

अस्थाई कनेक्शन की बिजली सस्ती करने पर प्रस्ताव तैयार, देना होगा सिर्फ इतना चार्ज

बिजली दर के नए स्लैब में अस्थाई कनेक्शन का चार्ज कम किए जाने की योजना है। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है।

लखनऊAug 29, 2020 / 12:43 pm

Karishma Lalwani

अस्थाई कनेक्शन की बिजली सस्ती करने पर प्रस्ताव तैयार, देना होगा सिर्फ इतना चार्ज

अस्थाई कनेक्शन की बिजली सस्ती करने पर प्रस्ताव तैयार, देना होगा सिर्फ इतना चार्ज

लखनऊ. बिजली दर के नए स्लैब में अस्थाई कनेक्शन का चार्ज कम किए जाने की योजना है। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव नियामक आयोग से पास हुआ तो दशहरा और अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर लिए जाने वाले अस्थाई कनेक्शन के लिए महज दो हजार रुपये देने होंगे। वर्तमान में 15 दिन के अस्थाई कनेक्शन के लिए 4500 रुपये बिजली कंपनियां लेती हैं।
इस मामले में पावर कारपोरेशन के चेयरमैन व प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार का कहना है कि राज्य में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है, जिसे देखते हुए बिजली दर को व्यवस्थित करने की मंशा से नए स्लैब का प्रस्ताव किया ग आया है। उन्होंने बताया कि आगे चलकर विभिन्न आयोजनों के लिए लोगों व संस्थाओं द्वारा लिए जाने वाले अस्थाई कनेक्शन को काफी सस्ता करने की योजना है। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस नए दर से गैरकानूनी तरीकों से अस्थाई कनेक्शन लेने से लोग बचेंगे। इसके साथ ही आसानी से धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के लिए अस्थाई कनेक्शन लेना भी आसान होगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में राहत

उन्होंने कहा है कि नए स्लैब में किसानों व उद्योगों का ध्यान रखा गया है। इनके स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं प्रस्तावित है। वहीं छोटे दुकानदार जो 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, उन्हें भी नये स्लैब से काफी राहत मिल जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी राहत है। गांवों में भी शाम को सात बजे से पांच घंटे तक स्ट्रीट लाइट दी जा रही है। इसलिए शहर व गांव दोनों के स्ट्रीट लाइट के स्लैब को एक किया गया है।

Home / Lucknow / अस्थाई कनेक्शन की बिजली सस्ती करने पर प्रस्ताव तैयार, देना होगा सिर्फ इतना चार्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो