लखनऊ

Public Holiday: 26 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी, जानें क्या है आदेश

Public Holiday: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) का दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को होगा। चुनावों के कारण राज्यों और शहरों में पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है।

लखनऊApr 25, 2024 / 08:56 pm

Aman Pandey

Public Holiday: लोकसभा चुनाव का दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। देश के 89 लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है, जिसकी वजह से राज्यों और शहरों में पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया गया है। शुक्रवार को देश के कई शहरों में स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही चुनाव होने वाले में शहरो में ऑफिस की भी छुट्टी रहने वाली है। आइए जानते हैं कि कहां स्कूल और दफ्तर बंद रहने वाले हैं।

इन राज्यों में रहेगी छुट्टी

वोटिंग को लेकर यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, अमरोहा, बागपत, अलीगढ़, मथुरा और बुलंदशहर में छुट्टी रहेगी। वहीं, असम के करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग, कलियाबोर, बिहार के किशनगंज, छत्तीसगढ़ के कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, राजनांदगांव, महासमुंद , चिकबल्लापुर, कोलार,कांकेर, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक के उडुपी, चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण में स्कूल बंद रहेंगे।

मथुरा में 26 को है वोटिंग

मथुरा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान को लेकर डीएम ने सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट और सभी मिशनरीज स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। दरअसल, मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राजकीय, परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसकी वजह से छुट्टी घोषित की गई है।

Hindi News / Lucknow / Public Holiday: 26 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी, जानें क्या है आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.