scriptईडी की कस्टडी में गायत्री प्रजापति, बेनामी संपत्ति मामले में दोबारा शुरू हुई पूछताछ | questioning in benami property case resumed gayatri prajapati | Patrika News
लखनऊ

ईडी की कस्टडी में गायत्री प्रजापति, बेनामी संपत्ति मामले में दोबारा शुरू हुई पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prajapati) को दोबारा कस्टडी रिमांड पर लिया है

लखनऊFeb 21, 2021 / 04:52 pm

Karishma Lalwani

nx

nx

लखनऊ. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prajapati) को दोबारा कस्टडी रिमांड पर लिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्पेशल जज पीएमएलए लखनऊ दिनेश कुमार शर्मा-तृतीय ने 22 फरवरी तक की कस्टडी रिमांड मंजूर की है। इस बार पूछताछ दौरान ईडी कई लोगों से गायत्री प्रजापति का आमना सामना कराएगा। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने ईडी को सात दिनों के अतिरिक्त और कस्टडी रिमांड देने से इनकार कर दिया था। ट्रायल कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस पर हाईकोर्ट ने स्पेशल जल के आदेश को निरस्त कर दिया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्पेशल जज ने 22 फरवरी तक की कस्टडी रिमांड मंजूर की।
कई व्यक्तियों से होगा आमना सामना

ईडी ने गायत्री प्रजापति को जेल से निकालकर दोबारा अपनी कस्टडी में ले लिया है। ईडी गायत्री प्रजापति का ऐसे व्यक्तियों से आमना सामना कराएगी, जिनके बारे में उन्होंने जानकारी होने से इंकार कर दिया था। हालांकि दस्तावेजों से उनके इन व्यक्तियों के साथ संबंध होने की पुष्टि हुई है। इनमें बृजेश त्रिपाठी, सौरभ मिश्रा, बीसी मिश्रा, नरेन्द्र यादव, श्रीमती सरस्वती, लाल बाबू भगत, राजेश प्रजापति, हनुमान, अंकित श्रीवास्तव, आलोक कुमार व अन्य शामिल हैं।

Home / Lucknow / ईडी की कस्टडी में गायत्री प्रजापति, बेनामी संपत्ति मामले में दोबारा शुरू हुई पूछताछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो