scriptरेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या, अगर नहीं मिली टिकट तो दिवाली-छठ के लिए इन ट्रेनों में कराएं बुकिंग | railway special trains for diwali and chath 2019 | Patrika News
लखनऊ

रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या, अगर नहीं मिली टिकट तो दिवाली-छठ के लिए इन ट्रेनों में कराएं बुकिंग

– यात्रियों की ज्यादा संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने निकाली स्पेशल ट्रेन्स
– त्योहारी सीजन में टिकट बुकिंग के लिए मारामारी न हो इसके लिए रेलवे ने निकाली स्पेशन ट्रेनें

लखनऊOct 19, 2019 / 04:10 pm

Karishma Lalwani

रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या, अगर नहीं मिली टिकट तो दिवाली-छठ के लिए इन ट्रेनों में कराएं बुकिंग

रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या, अगर नहीं मिली टिकट तो दिवाली-छठ के लिए इन ट्रेनों में कराएं बुकिंग

लखनऊ. त्योहार के सीजन में अक्सर ट्रेनों की बुकिंग फुल रहती है। यात्रियों की ज्यादा संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाईं लेकिन उन्में भी बुकिंग लगभग फुल ही है। ऐसे में उन यात्रियों के लिए रेल बुकिंग परेशानी का सबब बनी हुई है, जिनकी टिकट वेटिंग पर हो या जिन्होंने अभी तक टिकट बुक ही न कराई हो। ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए फिर से कई विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, ताकी त्योहारी सीजन में टिकट की बुकिंग को लेकर मारामारी न हो।
रेलवे त्योहारी सीजन में देशभर के प्रमुख स्टेशनों से 171 विशेष ट्रेनें चलाएगा। यह विशेष ट्रेनें दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों के प्रमुख स्टेशनों से चलेंगी और यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल तक जाएंगी। उत्तर रेलवे ने मुंबई, जम्मू, गुजरात और बिहार के लिए 20 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
मुंबई-कानपुर के बीच 14 सुपरफास्ट ट्रेन

भारतीय रेलवे मुंबई-कानपुर के बीच 14 सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने जा रही है। इस ट्रेन में एक एसी-2, एसी-3, 10 स्लीपर और छह जनरल सेकंड क्लास के कोच होंगे। यह ट्रेनें मुंबई से कानपुर सेंट्रल के लिए 20 अक्टूबर से लेकर 1 दिसंबर, 2019 तक चलेंगी, जबकि कानपुर सेंट्रल से मुंबई के लिए ट्रेनें 19 अक्टूबर से 30 नवंबर 2019 तक चलेंगी। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 12 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन नंबर-82452 के लिए 12 अक्टूबर से बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं, ट्रेन नंबर 82451 कानपुर सेंट्रल से हर शनिवार दोपहर एक बजे चलेगी।
25 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

आनंद विहार से भागलपुर, कटिहार, जोगबानी, वाराणसी, मुजफ्परपुर व दरभंगा के लिए एक्सट्रा ट्रेनें चलाई हैं। आनंद विहार से भागलपुर के लिए चलने वाली स्पेशन ट्रेनें 25 अक्टूबर से चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी और सप्ताह में दो बार ही चलेगी। गांधीधाम (गुजरात) और भागलपुर के बीच भी दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन संख्या 09451 और 09452 ट्रेन गांधीधाम से 25 अक्टूबर और एक नवंबर को चलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन 28 अक्टूबर और चार नवंबर को खुलेगी।
ये स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी

उधना से छपरा- उधना से छपरा तक साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। 82911 नंबर की ट्रेन उधना से 20 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी। 82912 नंबर से हर मंगलवार को चलेगी।
बांद्रा-टर्मिनल से जम्मूतवी- मुंबई और जम्मू तवी के बीच (गाड़ी नंबर 09021/09022) साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। बांद्रा से यह ट्रेन सोमवार को चलेगी और जम्मू तवी से बुधवार को। यह ट्रेन नई दिल्ली होते हुए जाएगी।
अहमदाबाद- दिल्ली सराय रोहिल्ला- अहमदाबाद से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच (गाड़ी नंबर-82941) ट्रेन 25 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर शुक्रवार को दौड़ेगी, जबकि 09414 नंबर से दिल्ली सराय रोहिल्ला से अहमदाबाद के लिए हर शनिवार सफर की शुरुआत करेगी। इसके अलावा दोनों शहरों के बीच 09413/09414 नंबर से हमसफर ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।
नई दिल्ली से जयनगर- यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। नई दिल्ली से जयनगर के लिए यह ट्रेन 04092 नंबर से चलेगी। वहीं जयनगर से नई दिल्ली के लिए 04091 नंबर से चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो