scriptन न…ये रामायण के पात्र नहीं हैं और न ही ये रामलीला करने जा रहे हैं। ये तो ट्रेन के गार्ड व वेटर हैं जो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं | Ramayan express circuit train waiter dress change due to thread to sto | Patrika News
लखनऊ

न न…ये रामायण के पात्र नहीं हैं और न ही ये रामलीला करने जा रहे हैं। ये तो ट्रेन के गार्ड व वेटर हैं जो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं

रामायण के पात्र जैसे राम, हनुमान, लक्ष्मण की वेशभूषा में वेटर को देखने के बाद उज्जैन अखाड़ा परिषद की ओर से आपत्ति जताते गई है। परिषद ने रेलवे से वेटर की ड्रेस बदलने के लिए कहा था और ऐसा न करने पर 12 दिसंबर को ट्रेन रोकने की धमकी दी गई थी। परिषद की ओर से मिली धमकी के बाद रेलवे ने ड्रेस कोड को बदल कर दिया है।

लखनऊNov 23, 2021 / 09:43 am

Prashant Mishra

ramayan.jpg
लखनऊ. भगवान श्री राम के दर्शन कराने के लिए रेलवे की ओर से चलाई गई रामायण सर्किट ट्रेन विवादों में घिर गई है। भगवान राम के जीवन से जुड़े 15 धार्मिक स्थानों का भ्रमण कराने वाली इस ट्रेन के वेटर व गार्ड की ड्रेस को लेकर विवाद हो गया। ट्रेन में धार्मिक माहौल बनाने के लिए रेलवे ने ट्रेन के वेटर व गार्ड की ड्रेस को रामायण के पात्रों की ड्रेस के जैसा रखा था ट्रेन के वेटर व गार्ड की ये ड्रेस ही विवादों का कारण बनी हैं।
परिषद की घमकी के बाद हुआ बदलाव

रामायण के पात्र जैसे राम, हनुमान, लक्ष्मण की वेशभूषा में वेटर को देखने के बाद उज्जैन अखाड़ा परिषद की ओर से आपत्ति जताते गई है। परिषद ने रेलवे से वेटर की ड्रेस बदलने के लिए कहा था और ऐसा न करने पर 12 दिसंबर को ट्रेन रोकने की धमकी दी गई थी। परिषद की ओर से मिली धमकी के बाद रेलवे ने ड्रेस कोड को बदल कर दिया है।
टोपी व दस्तानें होंगे भगवा

संतों की धमकी के बाद रेलवे ने स्पष्ट किया है कि वेटर्स की पेशेवर पोशाक पूरी तरह से बदल दी गई है। असुविधा के लिए खेद है अब वेटर की ड्रेस के तौर पर सामान्य शर्ट पतलू और पारंपरिक टोपी को रखा गया है। हालांकि नई ड्रेस कोड में भी वेटर भगवा रंग की टोपी, दस्ताने व मास्क पहने रहेंगे।
इन 15 स्थानों के दर्शन कराएगी ट्रेन

प्रभु भगवान श्रीराम से जुड़े 15 स्थानों के दर्शन कराने के लिए रामायण सर्किट ट्रेन को 7 नवंबर को सफदरगंज रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया था। यह ट्रेन भगवान श्रीराम से जुड़े हुए 15 स्थानों पर यात्रियों को भ्रमण कराएगी। अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन यात्रियों को अयोध्या, प्रयाग, जनकपुर, नंदीग्राम, चित्रकूट, नासिक, सीतागाणी, हंपी और रामेश्वर के दर्शन कराएगी। एक बार में यह ट्रेन 7500 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस ट्रेन में 800 यात्रियों की क्षमता है प्रति यात्री का टिकट 15120 का है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो