सोने-चांदी की कीमत में फिर भारी गिरावट, जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता सोना
सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सोने-चांदी के रेट (Gold and Silver Rate) में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 274 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50775 रुपये पर खुला और 628 रुपये टूटने के बाद 50421 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, चांदी अपने उच्चतम स्तर से 127 रुपये सस्ती होकर 68465 रुपये प्रति किलो पर खुली और 1218 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67374 पर बंद हुई।
सोने के रेट में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 614 रुपये गिरकर 49,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,609 रुपये की हानि के साथ 67,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जानकारों का कहना है कि फिलहाल बाजारों में उठापटक जारी रहेगी।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक 8 जनवरी 2021 को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 50421 प्रति 10 ग्राम रहा। इससे पहले 7 जनवरी को 51049 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इसी तरह 22 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46186 प्रति 10 ग्राम रही, जो कि 7 जनवरी को 46761 थी। 18 कैरेट की शुद्धता वाले सोने की कीमत 8 जनवरी को 37816 प्रति 10 ग्राम थी, जो कि 7 जनवरी को 38387 रही।
लखनऊ में 54,170 रुपये प्रति 10 ग्राम सोना
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 54,170 रुपये प्रति 10 ग्राम व 22 कैरेट सोने की कीमत 49,660 रुपये पर बोली जा रही है। मुंबई में सोना 51,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है। दिल्ली में सोना 54,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। कोलकाता में सोना 52,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है। जयपुर में भी सोना 54,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है। पटना में सोना 51,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में सोना 54,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास योजना में घर लेना हुआ आसान, मिलेगी ढाई लाख की सब्सिडी, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज