scriptकैंसर संस्थान को पहली बार 1 करोड़ रुपये का बजट देने का निर्णय | Rs. 1 crore for Cancer institute in Lucknow says minister | Patrika News
लखनऊ

कैंसर संस्थान को पहली बार 1 करोड़ रुपये का बजट देने का निर्णय

2 चरणों में 100 नर्सेस की व्यवस्था 3 माह में कर ली जायेगी

लखनऊJul 09, 2019 / 08:38 pm

Anil Ankur

Cancer

Cancer

लखनऊ. प्रदेश के कैंसर पीड़ित मरीजों को विशिष्ट चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध हो तथा इस हेतु उन्हें मुम्बई एवं अन्य उच्च संस्थानों में न जाना पड़े, इस सम्बन्ध में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान चक गंजरिया सिटी, लखनऊ को क्रियाशील करने के लिए डे-केयर OPD, इन्डोर वार्ड, स्टाफ की व्यवस्था, सर्विसेज, रिक्त पदों की भर्ती, उपकरणों के क्रय, AERB की अनुमति तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने 02 आधुनिक माडूलर OT, अत्याधुनिक लिनियर एक्सलरेटर (कैंसर मरीजो की सिकाई के लिये) कैट स्कैन, पैथोलाॅजी सेवा तथा अन्य OPD सेवाओं के साथ संस्थान को अक्टूबर, 2019 तक पूर्ण कालिक रूप से संचालन प्रारम्भ किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। रेडियोथेरेपी के लिए 04 बैंकर का सिविल कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 02 लिनियर एक्सलरेटर मशीन इस वित्तीय वर्ष में क्रय कर ली जायेगी। संस्थान में 21 कैंसर विशेषज्ञों की नियुक्ति कर ली गयी है तथा 10 अन्य विशेषज्ञों की नियुक्ति माह जुलाई, 2019 तक करने के निर्देश दिये गये। 2 चरणों में 100 नर्सेस की व्यवस्था 3 माह में कर ली जायेगी।

टण्डन ने संस्थान में किचेन, हाॅउसकीपिंग, लाॅड्री, CSD, बायोमेडिकल वेस्ट मैंनेजमेन्ट की व्यवस्था अगस्त तक करने तथा मरीजों के लिए शहीद पथ पर सुल्तानपुर क्रांसिग से संस्थान तक निशुल्क वाहन शटल सेवा संचालित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। अति आवश्यक संकाय, नर्सेस व कर्मचारियों के आवासों का निर्माण शीघ्र कराये जाने के लिए राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया गया।

Home / Lucknow / कैंसर संस्थान को पहली बार 1 करोड़ रुपये का बजट देने का निर्णय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो