scriptयोगी सरकार में सफाई कर्मचारियों को स्वरोजगार का मिला अवसरः डॉ. निर्मल | Safai Karamcharis got opportunity for self-employment Yogi government | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार में सफाई कर्मचारियों को स्वरोजगार का मिला अवसरः डॉ. निर्मल

बबन रावत उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं।

लखनऊFeb 26, 2021 / 03:25 pm

Ritesh Singh

योगी सरकार में सफाई कर्मचारियों को स्वरोजगार का मिला अवसरः डॉ. निर्मल

योगी सरकार में सफाई कर्मचारियों को स्वरोजगार का मिला अवसरः डॉ. निर्मल

लखनऊ, सफाई कर्मचारियों के हितों का ध्यान योगी सरकार में सबसे अधिक रखा जा रहा है। स्वरोजगार के लिए सरकार ने 3.35 करोड़ की धनराशि को सीधे स्वच्छकारों के बैंक खातों में भेजा गया है, जो हाथ से मैला उठाने के काम में लगे हुए थे। इससे स्वच्छकार स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ेंगे और उनका सशक्तिकरण होगा। ये बातें अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री बबन रावत से अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के कार्यालय में बैठक के दौरान कही है। बबन रावत उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं।
हाथ से मैला उठाने वाले सफाई कर्मचारियों के 37,379 स्वच्छकारों को एक मुश्त नकद सहायता के रूप में उऩके बैंक अकाउंट में 128.11 करोड़ रुपए सीधे भेजे गए हैं। शेष अनुसूचित जातियों के लिए उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा 15 लाख रुपये तक का वित्तपोषण अनुसूचित जातियों को पशुपालन, डेयरी स्थापना, लाण्ड्री, टेन्ट हाऊस, टी-स्टाल एवं अन्य रोजगार हेतु दिए जा रहे हैं। समाज के इन कमजोर वर्गों के लिए ब्याज मुक्त दुकान निर्माण तथा लाण्ड्री शाप हेतु वित्तपोषण भी किया जा रहा है।
डॉ. निर्मल ने कहा कि आजादी के बाद दलितों की रहनुमाई का दम भरने वाली कांग्रेंस हुकूमत भी बाल्मीकी समाज को विकास की मुख्यधारा से नहीं जोड़ पाई। हाथ से मैला उठाने की बीमारी का इलाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। आज पूरे प्रदेश में हाथ से मैला उठाने की प्रथा पर लगाम लग गई है। इसका श्रेय भाजपा सरकार को जाता है।
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के कार्यालय में बैठक के दौरान राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष बबन रावत के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार, महाप्रबंधक आरपी सिंह, महाप्रबंधक एएम भारती, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी प्रभाष सिंह, और उप महाप्रबंधक विनोद तिवारी के अतिरिक्त महादलित परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री चंदन बाल्मीकि तथा राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य घनश्याम बेनकर भी उपस्थित रहें।
https://youtu.be/6aeJV9SCtcs
https://www.dailymotion.com/embed/video/https://dai.ly/x7zhgbo

Home / Lucknow / योगी सरकार में सफाई कर्मचारियों को स्वरोजगार का मिला अवसरः डॉ. निर्मल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो