scriptAllahabad High Court ने 10वीं के लिये निकाली बम्पर भर्तियां, जल्द करें अावेदन | sarkari naukri in allahabad high court recruitment 20117-18 group c and d for stenographer junior assistant | Patrika News
लखनऊ

Allahabad High Court ने 10वीं के लिये निकाली बम्पर भर्तियां, जल्द करें अावेदन

इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने ग्रुप सी और ग्रुप डी में कुल 4386 पदों के लिए vacancy निकाली है।

लखनऊAug 16, 2017 / 12:59 pm

आकांक्षा सिंह

JOB
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने ग्रुप सी और ग्रुप डी में कुल 4386 पदों के लिए vacancy निकाली है। sarkari naukari करने के इच्छुक उम्मीदवार यह फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 22 अगस्त 2017 निर्धारित की गई है। 22 तारीख तक सभी उम्मीदवार प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी (government job) की राह देख रहे दसवीं आैर स्नातक कर चुके युवाआें के लिए यह एक सुनहरा मौका है।
यह भी पढ़ें – प्रदेश सरकार ने निकाले 80 हजार रिक्त पद, होगी महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती 

ग्रुप सी और डी के पदों के लिए ये है पूरी जानकारी (details for Group C and D)

उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से है ( Educational Qualification)

स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के लिए शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification for Stenographer Grade-III)
यह भी पढ़ें – पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 1544 रिक्त पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

डीओईएसीसी (DOEACC) सोसाइटी द्वारा जारी सीसीसी प्रमाणपत्र (ccc certificate) के साथ स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट के साथ स्नातक की डिग्री।

जूनियर सहायक / पेड अपरेंटिस के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for Junior Assistant / Paid Apprentice)
डीओईएसीसी (DOEACC) सोसाइटी द्वारा जारी सीसीसी प्रमाणपत्र (ccc certificate) के साथ 12 वीं क्लास पास की हो और हिंदी / अंग्रेजी में 25/30 शब्द कंप्यूटर पर प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड हो।


इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पदों का विवरण (Details of posts in Allahabad High Court)
ग्रुप सी कैडर में कुल पदों की संख्या – 2366 पद


स्टेनोग्राफर ग्रेड-III – 543 पद
जूनियर सहायक / पेड अपरेंटिस – 1786 पद
ड्राइवर (चालक श्रेणी ‘सी’ ग्रेड -IV) – 37 पद


ग्रुप डी कैडर में में कुल पदों की संख्या -2020 पद

ट्यूब ऑपरेटर- कम-इलेक्ट्रीशियन
प्रोसेस सर्वर
अर्दली / पियोन / कार्यालय पियोन / फर्राश
चौकीदार / वॉटरमैन / स्वीपर / माली / कुली / भिश्ती / लिफ्टमैन
स्वीपर एवं फर्राश

आयु सीमा (Age Limit) -18 से 40 साल
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि – 02 अगस्त 2017
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 22 अगस्त 2017

उमीदवार इस साईट को विजिट कर सकते हैं –

http://www.allahabadhighcourt.in/event/event_2723_03-08-2017.html”>

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो