scriptपेटीएम से आगे निकला एसबीआई, ये एक ऐप करेगी आपके सारे काम आसान | SBI Yono app for digital payment shopping app cab booking app | Patrika News
लखनऊ

पेटीएम से आगे निकला एसबीआई, ये एक ऐप करेगी आपके सारे काम आसान

डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र की सफलता में अपना योगदान दे रही पेटीएम, फ्रीचार्ज, मोबीक्विक व अन्य एप्स को अब एसबीआई से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है।

लखनऊNov 23, 2017 / 08:55 pm

Abhishek Gupta

SBI App

SBI App

लखनऊ. डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र की सफलता में अपना योगदान दे रही पेटीएम, फ्रीचार्ज, मोबीक्विक व अन्य एप्स को अब एसबीआई से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। जी हां, अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देने के बाद एक एप लॉन्च की है, जो आपकी शॉपिग, फूडिंग से लेकर कैब बुक करवाने तक सारे काम आसान करेगी। योनो (You only need one app) नाम से लॉन्च हुई यह ऐप आपके रोजमर्रा की जिंदगी के लिए करीब 60 जरूरी काम आसान करेगी। मतलब आप 60 सर्विसिज को एक ही जगह पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस एप से आप कैब सर्विस प्रोवाइडर जैसे उबर, ओला को बुक कर सकते हैं। वहीं अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं, तो ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स जैसे जबॉन्ग, मैक्स फैशन , मिंत्रा का भी समागम आपको इस एक ऐप में मिलेगा।
ये काम भी होंगे आसान-

एसबीआई ने लगभग 60 ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है। इसमें थॉमस कुक, उबर, मिंत्रा, शॉपर स्टॉप, अमेजन समेत कई अन्य कंपनियां शामिल हैं। वहीं इस ऐप को एंड्रोयड और आईओएस दोंनो ही यूजर इसे डाउनलोड व इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप में आपको 14 अलग- अलग कैटेगरी मिलेंगी, जिसमें किताबें, कैब बुक करना, फिल्म टिकट बुक करना, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होंगी। यहीं नहीं योनो एप पर फैशन, कैब एंड कार रेंटल, होम एंड फर्निशिंग, ऑटोमोबाइल, होस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, ज्वैलर्स और कई अन्य सेवाएं एक ही एप पर मिलेंगी।
लखनवाइट्स बेहद उत्साहित-

देश के सबसे बडे बैंक होने से एसबीआई को ग्राहकों की कमी नहीं है। हालांकि ये अभी पता नहीं है कि ये ऐप गैर एसबीआई कस्टर्स इस्तेमाल कर सकेंगे या नहीं। लेकिन वर्तमान में बैंक के कन्ज्यूमर्स इस ऐप को लेकर बेहद उत्साहित हैं। लखनऊ में भी इसको लेकर लोगों में उत्साह है। अय्यागंज में रहने वाले आकाश बताते हैं कि मैं पेटीएम का इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन योनो ऐप आपको कई और विकल्प भी देती हैं। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं।

Home / Lucknow / पेटीएम से आगे निकला एसबीआई, ये एक ऐप करेगी आपके सारे काम आसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो