School Holidays in February 2022: जनवरी में खुले नहीं और फरवरी में इतने दिन की है छुट्टी, जानिए कितनी छुट्टियां हैं पूरे साल

16 जनवरी के बाद से Online Classes चल रही हैं। लेकिन Offline Classes बंद रहीं। छुट्टियों की बात करें तो जनवरी महीने में मात्र तीन घोषित छुट्टियाँ थीं। लेकिन पहले शीत कालीन अवकाश और फिर कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल 30 जनवरी तक बंद कर दिये गये हैं। यानि करीब पूरे जनवरी भर स्कूल बंद रहे।

<p>School Holidays in February 2022: जनवरी में खुले नहीं और फरवरी में इतने दिन की है छुट्टी</p>
School Holidays in 2022: जनवरी बीतने को है और इस महीने एक भी दिन स्कूल नहीं खुले। हालांकि 16 जनवरी के बाद से Online Classes चल रही हैं। लेकिन Offline Classes बंद रहीं। छुट्टियों की बात करें तो जनवरी महीने में मात्र तीन घोषित छुट्टियाँ थीं। लेकिन पहले शीत कालीन अवकाश और फिर कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल 30 जनवरी तक बंद कर दिये गये हैं। यानि करीब पूरे जनवरी भर स्कूल बंद रहे। वहीं फरवरी की बात करें तो 28 दिन के फरवरी महीने में कुल 9 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इन नौ दिनों में रविवार की भी चार छुट्टियाँ शामिल हैं। इन पाँच छुट्टियों पहली छुट्टी बसंत पंचमी की है जो 5 फरवरी को पड़ रही है। वहीं 15 फरवरी को हजरत अली के जन्मदिन की छुट्टी, 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती की छुट्टी, 26 फरवरी को महार्षि दयानंद सरस्वती जयंती और 28 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी है।
आने वाली छुट्टियाँ

महीने के हिसाब से छुट्टियों की बात करें तो सबसे ज्यादा छुट्टियां अक्टूबर महीने में पड़ रही हैं। इस महीने कुल मिलाकर 9 छुट्टियाँ पड़ रही हैं। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियाँ शामिल नहीं हैं। वहीं पाँच महीने ऐसे हैं जिनमें सिर्फ एक-एक छुट्टियाँ ही हैं। ये महीने हैं जून, जुलाई, सितंबर, नवंबर और दिसंबर। आइये एक नज़र डालते हैं किस महीने कितनी और कौन सी छुट्टियाँ पड़ रही हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में 30 जनवरी तक बंद हुए सभी स्कूल-कॉलेज, Online Classes जारी रहेंगी

जनवरी

फरवरी में पड़ने वाली छुट्टियाँ

मार्च में पड़ने वाली छुट्टियाँ

मई में पड़ने वाली छुट्टियाँ

जून में पड़ने वाली छुट्टी

जुलाई में पड़ने वाली छुट्टी

अगस्त में पड़ने वाली छुट्टियाँ
सितंबर में पड़ने वाली छुट्टी

अक्टूबर में पड़ने वाली छुट्टियाँ

नवंबर में पड़ने वाली छुट्टी

दिसंबर में पड़ने वाली छुट्टी

शनिवार और रविवार के दिन पड़ने वाली छुट्टियाँ

शनिवार और रविवार के दिन छुट्टी होने से छुट्टियों का कोई मतलब नहीं रह जाता और वो छुट्टी खराब हो जाती है। 2022 के कैलेंडर पर नजर डालें तो इस बार भी कई छुट्टियां शनिवार-रविवार की भेंट चढ़ रही हैं।
शनिवार के दिन पड़ने वाली छुट्टियाँ

यह भी पढ़ें

बच्चों को लेकर नयी गाइडलाइन जारी, पाँच साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क की जरूरत नहीं

रविवार के दिन पड़ने वाली छुट्टियाँ
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.