scriptरेस्टोरेंट्स सिनेमा हॉल को लेकर भी हुआ फैसला, सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल | School restaurant and Cinema Halls will open from Monday | Patrika News
लखनऊ

रेस्टोरेंट्स सिनेमा हॉल को लेकर भी हुआ फैसला, सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल

School Will open from Monday सरकार ने फैसला लिया है कि अब सभी दफ्तर पूरी उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे। इस दौरान कोविड प्रोटकॉल का का पालन करना कर्मचारियों के लिए अनिवार्य होगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी कर इस संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई है। आदेश के अनुसार सोमवार से सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले 6 फरवरी से कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए थे। कोरोना की तीसरी लहर के चलते दिसंबर के अंत में प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया था, कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश दिए गए। ‌

लखनऊFeb 12, 2022 / 11:51 am

Prashant Mishra

school2.jpg
School Will open from Monday उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। जिसके बाद शासन ने फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी स्कूल सोमवार से खोल दिए जाएंगे, साथ ही जिम खोलने का आदेश भी शासन की ओर से जारी किया गया है। सिनेमा हॉल व रेस्टोरेंज भी अब अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे। हालांकि, स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क पर प्रशासन ने रोक बरकरार रखिए। ‌
पूरी उपस्थिति के साथ खुलेंगे दफ्तर

School Will open from Monday सरकार ने फैसला लिया है कि अब सभी दफ्तर पूरी उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे। इस दौरान कोविड प्रोटकॉल का का पालन करना कर्मचारियों के लिए अनिवार्य होगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी कर इस संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई है। आदेश के अनुसार सोमवार से सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले 6 फरवरी से कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए थे। कोरोना की तीसरी लहर के चलते दिसंबर के अंत में प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया था, कक्षाएं ऑनलाइन संचालित करने के निर्देश दिए गए। ‌
ये भी पढ़ें: अनोखा प्रचार: कांग्रेस प्रत्याशी ने विरोधियों के घर भिजवाया लाल मिर्ची का पाउडर, सांसद बृजभूषण शरण के घर भी भेजी गई मिर्च

उत्तर प्रदेश में कम हुआ संक्रमण

उत्तर प्रदेश में तीसरी लहर के तहत संक्रमण में कमी दर्ज की जा रही है। कोरोना संक्रमण में लगातार कमी के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। शुक्रवार को 1972 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिले हैं वहीं 3143 मरीज ठीक हो कर घर भेजे गए हैं। हालांकि, 10 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब 16,640 सक्रिय मरीज रह गए हैं। प्रदेश में सिर्फ लखनऊ ही एकमात्र जिला बचा है जहां सबसे अधिक 318 संक्रमित मिले हैं बीते 24 घंटे में 1,81,063 सैंपलों की जांच की गई है।

Home / Lucknow / रेस्टोरेंट्स सिनेमा हॉल को लेकर भी हुआ फैसला, सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो