script6 जुलाई से खुल सकते हैं माध्यमिक स्कूल, 10वीं और 12वीं कक्षाओं से होगी शुरूआत | secondary schools in uttar pradesh might open from 6th july | Patrika News
लखनऊ

6 जुलाई से खुल सकते हैं माध्यमिक स्कूल, 10वीं और 12वीं कक्षाओं से होगी शुरूआत

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में छह जुलाई से क्लासेज शुरू हो सकती हैं

लखनऊJun 05, 2020 / 12:01 am

Karishma Lalwani

6 जुलाई से खुल सकते हैं माध्यमिक स्कूल, 10वीं और 12वीं कक्षाओं से होगी शुरूआत

6 जुलाई से खुल सकते हैं माध्यमिक स्कूल, 10वीं और 12वीं कक्षाओं से होगी शुरूआत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP Board) से मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में छह जुलाई से क्लासेज शुरू हो सकती हैं। सबसे पहले 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इस बात की जानकारी प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने दी। गुरुवार को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया कि शासन स्तर पर जुलाई में स्थिति ठीक रही तो स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है। छह जुलाई से 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के बाद 9वीं और 11वीं कक्षाएं शुरू होंगी और उसके दो सप्ताह बाद अन्य कक्षाएं शुरू की जाएंगी। अराधना शुक्ला ने कहा कि स्थिति को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की योजना बनाई जा रही है।
साफ सफाई की मिलेगा ज्ञान

अराधना शुक्ला ने कहा कि बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता और सफाई से रहने को प्रेरित किया जाएगा। कोरोना वायरस को देखते हुए नियमों का भी पालन किया जाएगा। इसके अलावा कांफ्रेंसिंग में निर्देश दिये गए कि सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के पेंशन व जीपवीएफ भुगतान जल्द किए जाएं। जिन स्कूलों में बाउंड्रीवॉल नहीं हैं उनके चारों ओर कटीले पौधों को लगाया जाएगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर जीआइसी अथवा मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में एक करियर काउंसिलिंग सेंटर संचालित होगा। स्कूलों में भी एक महिला व एक पुरुष शिक्षक को करियर काउंसलर के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। राजकीय पुस्तकालय के साथ ही स्कूलों के पुस्तकालयों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें रखी जाएंगी।

Home / Lucknow / 6 जुलाई से खुल सकते हैं माध्यमिक स्कूल, 10वीं और 12वीं कक्षाओं से होगी शुरूआत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो