scriptशत्रुघ्न सिन्हा ने अखिलेश से की मुलाकात, पाकिस्तान पर हवाई हमले पर कहा – अभी सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं | Shatrughan Sinha over aif strike on Pok says its not time to celebrate | Patrika News
लखनऊ

शत्रुघ्न सिन्हा ने अखिलेश से की मुलाकात, पाकिस्तान पर हवाई हमले पर कहा – अभी सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं

भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी संगठन जैश के अड्डो पर किए गए हमले के बाद देश जश्न मना रहा है, लेकिन भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का मानना है कि यह अभी सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं है।

लखनऊFeb 26, 2019 / 08:16 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh Shatrughan

Akhilesh Shatrughan

लखनऊ. भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी संगठन जैश के अड्डो पर किए गए हमले के बाद देश जश्न मना रहा है, लेकिन भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का मानना है कि यह अभी सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं है। शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने आईएएफ द्वारा पीओके में की गई बमबारी पर अपने विचार पेश किए।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव की बड़ी मजबूरी का हुआ खुलासा, इस वजह से बसपा से कम सीटों पर कर रहे हैं समझौता

उल्लास की वजह है, लेकिन सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं-

भाजपा सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस वक्त सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देख रहे हैं। वह देश के मुखिया हैं। जब तक वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक एक लॉजिकल नतीजे तक नहीं पहुंच जाती, तब तक सतर्क रहना चाहिए। यह उल्लास की वजह तो है, लेकिन सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। शत्रुघ्न ने यह भी कहा कि इस बारे में हमने ट्वीट भी किया है कि ऐसा एक्शन लिया जाना चाहिए कि कोई दोबारा पुलवामा जैसी हिमाकत न कर सके।
ये भी पढ़ें- वसीम रिजवी ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- आज हर हिन्दुस्तानी का सीना 56 इंच का हो गया

अखिलेश से मुलाकात के मायने-

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले शत्रुघ्न सिन्हा और अखिलेश यादव की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। शत्रुघ्न इससे पहले भी कई बार सपा अध्यक्ष से मुलाकात कर चुके हैं और खुले तौर पर उनकी तारीफ भी कर चुके हैं। शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा से खफा भी चल रहे हैं और कई दफा वे पीएम मोदी पर भी हमलावर रह चुके हैं। ऐसे में कयास हैं कि वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि आज की मुलाकात में क्या चर्चा हुई इस पर आधिकारिक तौर पर किसी ने कोई बयान नहीं दिया है।

Home / Lucknow / शत्रुघ्न सिन्हा ने अखिलेश से की मुलाकात, पाकिस्तान पर हवाई हमले पर कहा – अभी सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो