scriptSignal became cause of Balasore train accident know how to work it | बालासोर हादसे की वजह बना सिग्नल, आइए जानते हैं कैसे दिए जाते हैं रेलवे में संकेत | Patrika News

बालासोर हादसे की वजह बना सिग्नल, आइए जानते हैं कैसे दिए जाते हैं रेलवे में संकेत

locationलखनऊPublished: Jun 05, 2023 09:12:42 am

Submitted by:

Shivam Shukla

Odisha Train Accident: बालासोर हादसे का कारण बना रेलवे सिग्नल, ट्रेन को चलाने में लोको पायलट को बिना बोले, बिना कोई लिखित संदेश भेजे कोई जानकारी देने का काम सिग्नल करता है।

railway signal system
railway signal system
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में शुक्रवार यानी 2 जून की रात को हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 200 और 1000 से ज्यादा लोग गंभीर लोग से घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को घटना स्थल का दौरा किया। बालासोर घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है। रविवार को देर रात केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नेतृत्व में अप-लाइन पर मालगाड़ी को दौड़ाया गया। केंद्रीय रेल मंत्री ने इस सीबीआई को घटना के आदेश दिये है। रेल मंत्रायलय से जारी बयान में रविवार को बताया गया कि घटना ग्रीन सिग्नल देने की वजह से हुई है। आइए जानतें हैं रेलवे के सिग्नल कैसे काम करते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.