scriptडीजीपी ने लिया एक्शन, अफवाह फैलाने और भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों पर लगेगा रासुका | spread rumors and incite mob violence charged by RASUKA | Patrika News
लखनऊ

डीजीपी ने लिया एक्शन, अफवाह फैलाने और भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों पर लगेगा रासुका

बच्चा चोरी का घटनाएं प्रदेश में लगातार बढ़ रही हैं। इस पर डीजीपी ओपी सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने कहा है कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगेगा।

लखनऊAug 29, 2019 / 08:21 am

आकांक्षा सिंह

डीजीपी ने लिया एक्शन, अफवाह फैलाने और भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों पर लगेगा रासुका

डीजीपी ने लिया एक्शन, अफवाह फैलाने और भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों पर लगेगा रासुका

लखनऊ. बच्चा चोरी का घटनाएं प्रदेश में लगातार बढ़ रही हैं। इस पर डीजीपी ओपी सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने कहा है कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगेगा। डीजीपी ने कहा कि रासुका के साथ ही भीड़ हिंसा में 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में जो एफआईआर दर्ज हो रही हैं, उनमें पुलिस 15 दिनों में आरोपपत्र दाखिल करेगी। जोन व रेंज के अधिकारियों के साथ ही जिलों के कप्तानों को भी इसे लेकर जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि जहां ऐसे मामले सामने आए हैं। वहां सघन ग्रुप पेट्रोलिंग कराई जा रही है। ऐसे मामलों में पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीवीआर) की सक्रियता को बढ़ाया जा रहा है ताकि वे न्यूनतम समय में मौके पर पहुंच सकें। ऐसे संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है जहां बच्चे अधिक रहते हैं और इस तरह की घटना हो सकती है। ऐसी जगहों पर पुलिस खास निगरानी रखेगी। पुलिस सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर आमजन से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है। मोहल्ला पीस कमेटियों व विभिन्न संगठनों को भी इस काम से जोड़ा जा रहा है ताकि अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके।

प्रदेशभर में 46 घटनाएं आईं सामने

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि इस महीने प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाए जाने से हिंसा की कुल 46 घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से 32 मामलों में एफआईआर दर्ज हुईं जबकि 14 मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण कर लिया। इन घटनाओं में कुल 29 लोग घायल हुए और संभल में एक की मौत हुई। जो मुकदमे दर्ज हुए, उनमें 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने से हो रही भीड़ हिंसा के मामलों की रोकथाम के लिए पुलिस तत्पर है और ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा।

किस जोन में कितनी घटनाएं हुईं
लखनऊ 02
गोरखपुर 02
कानपुर 07
मेरठ 19
आगरा 12
बरेली 04

Home / Lucknow / डीजीपी ने लिया एक्शन, अफवाह फैलाने और भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों पर लगेगा रासुका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो