scriptPhoto: लखनऊ में भीषण गर्मी के बाद अब आंधी-बारिश का कहर, लोग बोले-‘भगवान अब बस’ | Patrika News
लखनऊ

Photo: लखनऊ में भीषण गर्मी के बाद अब आंधी-बारिश का कहर, लोग बोले-‘भगवान अब बस’

8 Photos
11 months ago
1/8

सुबह से मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, आगरा में बारिश हो रही है।

2/8

मौसम विभाग ने 46 जिलों में आंधी- बारिश का अलर्ट जारी किया है।

3/8

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 29 मई तक आंधी बारिश का दौर जारी रह सकता है।

4/8

लखनऊ के लालकुआं में आंधी के बाद मकान का एक हिस्सा गिर पड़ा। लोगों के मुताबिक, ये मकान का हिस्सा पहले से जर्जर था। पुलिस ने 6 लोगों को बाहर निकाला

5/8

लखनऊ के शशि अपार्टमेंट के ऊपर लगी अनाधिकृत होडिंग गिरने से तीन मकान के कुछ हिस्से भी ढह गए।

6/8

6 लोगों को बाहर निकाला गया। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची। राहत और बचाव कार्य के बाद अभी होडिंग हटाई नहीं जा सकी है।

7/8

बेगम हजरत महल पार्क की दीवार भी गिरी

8/8

आंधी की वजह से गोमती नदी में जलकुम्भी दिखी

loksabha entry point
newsletter

Ritesh Singh

रितेश सिंह पत्रिका डिजिटल टीम की ग्राउंड टीम की सदस्य हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ से नियमित राजनीति, क्राइम, वुमेन से जुड़े विषयों की रिपोर्टिंग कर रही हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.