scriptफिर चर्चा में आए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, जानिए क्या है वजह | swami prasad maurya's ex ost arrested in lucknow for cheating | Patrika News
लखनऊ

फिर चर्चा में आए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, जानिए क्या है वजह

भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी के टिकट पर फाजिलनगर से विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चा में हैं। उनके पूर्व ओएसडी को गिरफ्तार किया गया है, जो बेरोजगारों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है।

लखनऊApr 21, 2022 / 10:48 pm

Jyoti Singh

arrest.jpg
समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार मामला उनके स्टाफ का नौकरी के नाम पर बेराजगारों से ठगी करने का है। बताया जाता है कि मौर्य का स्टाफ नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से करोड़ों की ठगी करता है। वहीं मामला सामने आते ही उत्तर प्रदेश एसटीएफ हरकत में आ गई है। एसटीएफ ने ठगी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के पूर्व ओएसडी सहित पांच लोगों को एसटीएफ की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
लखनऊ के हजरतगंज से गिरफ्तार

बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य के पूर्व ओएसडी/ निजी सचिव अरमान खान और उसके साथियों को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के हजरतगंज से गिरफ्तार किया है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव व उसके साथियों पर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। यह गिरोह बेरोजगार युवकों को चिन्हित कर अपना निशाना बनाता था। यह लोग इनसे पैसे लेकर सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देते थे। इनके पास से एसटीएफ को सात मोबाइल फोन, हस्ताक्षर सहित 57 चेक, पांच कूट रचित आईडी कार्ड, 22 जाली नियुक्ति पत्र, विभिन्न पदों के लिए 14 व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज बरामद मिले हैं।
अधिकतर पूर्वांचल के लोगों बने शिकार

बताया जाता है कि निजी सचिव अरमान खान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का गैर सरकारी विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) था और अधिकतर पूर्वांचल के लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पहले वह पैसे लेता था फिर बेरोजगारों को फर्जी या डुप्लीकेट नियुक्ति पत्र देकर गुमराह करता था। फिलहाल एसटीएफ की टीम जांच में लगी हुई है।

Home / Lucknow / फिर चर्चा में आए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, जानिए क्या है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो