scriptसैय्यद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप: जानें बुधवार को किसे मिली जीत, किसके खिल उठे चेहरे | Syed Modi International Badminton Championship 2nd day lucknow | Patrika News
लखनऊ

सैय्यद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप: जानें बुधवार को किसे मिली जीत, किसके खिल उठे चेहरे

सैय्यद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप: जानें बुधवार को किसे मिली जीत, किसके खिल उठे चेहरे

लखनऊNov 21, 2018 / 08:35 pm

Prashant Srivastava

ll

सैय्यद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप: जानें बुधवार को किसे मिली जीत, किसके खिल उठे चेहरे

लखनऊ. सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार को तमाम मुकाबले खेले गए। जानें क्या रहे परिणाम-

बुधवार के मुख्य परिणाम


पी.कश्यप ने थाईलैंड के तैनूनसोक सेनबोइसूक को 21-14, 21-12 से हराया
चीन के रेन झियाऊ और चोमिन जोऊ ने प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को 21-14, 21-11 से हराया
गैरवरीय इण्डोनेशिया के औरा वार्डाेयो ने एचएस प्रणय को 21-14, 21-7 से हराया साइना नेहवाल ने मारीशस की केट फू कुन को 21-10, 21-10 से हराया
पी. कश्यप ने थाईलैंड के तैनूनसोक सेनबोइसूक को 21-14, 21-12 से हराया।
बी साई प्रणीत ने रूस के सर्गेई सिरांत को 21-12, 21-10 से हराया।
रितुपर्णा दास ने रूस की नतालिया पेरमिनवोवा को 21-19, 18-21, 21-10 से हराया
सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा नेकृष्ण प्रसाद गर्ग और रूतुपर्णा पंडा पर 21-10, 21-10 से हराया
शुभंकर डे ने स्वीडन के फेलिक्स बुरेसटेट को 21-15, 21-13 से हराया
समीर वर्मा ने सिरिल वर्मा को 21-12, 21-17 से हराया
इण्डोनेशिया के औरा वार्डाेयो ने एचएस प्रणय को 21-14, 21-7 से हराया

भारत के शुभंकर डे ने स्वीडन के फेलिक्स बुरेसटेट को 21-15, 21-13 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई जहां उनके सामने चीन के लु गुआंग्झू से भिड़ंत होगी। वहीं दूसरी वरीय गत विजेता समीर वर्मा ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन किया और 21-12, 21-17 से जीत दर्ज की। पहले गेम में समीर ने डिफेंस और अटैक का प्रदर्शन किया और पहला गेम आसानी के साथ 21-12 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिरिल ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन समीर के सधे खेल के आगे उनकी एक भी नहीं चली और दूसरा गेम 17-21 से हार गए। विश्व जूनियर चैंपियन रही हान यू और 2012 ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ली झुईरई ने भी अपने अभियान का आसान आगाज किया।
प्राशी जोशी, शैली राणे, रिया मुखर्जी, श्रेयांसी प्रदेशी, रेशमा कार्तिक और साई उत्तेजिता राव चुक्का भी महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। पुरूष सिंगल्स में सातवीं वरीयता सौरभ वर्मा को हार का सामना करना पड़ा। वहीं बी साई प्रणीत भी पहले दौर की बाधा आसानी से पार करने में सफल रहे। उन्होंने रूस के सर्गेई सिरांत को 21-12, 21-10 से हराया। गत वर्ष के उपविजेता बी.साई प्रणीत का अगले दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो से सामना होगा। वहीं पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन और आठवीं वरीय रितुपर्णा दास ने रूस की नतालिया पेरमिनवोवा को 21-19, 18-21, 21-10 से हराया। उनका अब हमवतन श्रुति मंदादा से सामना होगा। मिक्स डबल्स में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की छठी वरीय जोड़ी ने हमवतन कृष्ण प्रसाद गर्ग और रूतुपर्णा पंडा पर 21-10, 21-10 से हराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो