scriptबिन छात्र शिक्षक जाएंगे स्कूल, क्लासरूम से ली जाएंगी ऑनलाइन क्लासेस | teachers will go to school in july | Patrika News
लखनऊ

बिन छात्र शिक्षक जाएंगे स्कूल, क्लासरूम से ली जाएंगी ऑनलाइन क्लासेस

स्कूल 15 अगस्त के बाद खोले जाने की तैयारी है। स्कूल भले ही जुलाई से पहले न खुलें मगर शिक्षकों के लिए स्कूल जाना अनिवार्य होगा

लखनऊJun 19, 2020 / 10:50 am

Karishma Lalwani

बिन छात्र शिक्षक जाएंगे स्कूल, क्लासरूम से ली जाएंगी ऑनलाइन क्लासेस ताकी बच्चे ब्लैकबोर्ड टीचिंग का अनुभव ले सकें

बिन छात्र शिक्षक जाएंगे स्कूल, क्लासरूम से ली जाएंगी ऑनलाइन क्लासेस ताकी बच्चे ब्लैकबोर्ड टीचिंग का अनुभव ले सकें

लखनऊ. स्कूल 15 अगस्त के बाद खोले जाने की तैयारी है। स्कूल भले ही जुलाई से पहले न खुलें मगर शिक्षकों के लिए स्कूल जाना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन पढ़ाई (Online Teaching) को और मजबूत करने और इसकी नियमित मॉनिटरिंग के लिए शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। क्लासरूम के ब्लैकबोर्ड से विद्यार्थियों को ऑनलाइन टीचिंग के लिए क्लास दी जाएगी। इससे छात्रों को ब्लैकबोर्ड टीचिंग का अनुभव हो सकेगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के बाद स्कूल खोलने के लिए तैयार की जा रही नीति के लिए ये सुझाव जिला विद्यालय निरीक्षकों व संयुक्त शिक्षा निदेशकों ने दिए हैं।
स्कूल खोलने संबंधी नीति तय करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विशेष सचिव आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में एक कमेटी बना दी है। इस कमेटी ने डीआईओएस और संयुक्त शिक्षा निदेशकों से सुझाव मांगे थे कि वे अभिभावकों से सुझाव एकत्रित करें। इस मुद्दे पर गुरुवार को सभी जिलों से राय ली गई तो सामने आया कि अभिभावक जुलाई में अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं है। वहीं इस पर भी सब सहमत दिखे कि शिक्षकों को जुलाई से स्कूल बुलाया जाए और नए प्रवेश समेत अन्य काम वे स्कूल से ही करें।

Home / Lucknow / बिन छात्र शिक्षक जाएंगे स्कूल, क्लासरूम से ली जाएंगी ऑनलाइन क्लासेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो