scriptदेश में कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस का ट्रायल रन शुरू, लखनऊ से गोरखपुर हुई रवाना | tejas express trial run started | Patrika News
लखनऊ

देश में कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस का ट्रायल रन शुरू, लखनऊ से गोरखपुर हुई रवाना

– देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू
– तेजस एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव
– तेजस एक्सप्रेस में मिलेगी तमाम सुविधाएं

लखनऊSep 20, 2019 / 01:17 pm

Karishma Lalwani

देश में कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस का ट्रायल रन शुरू, लखनऊ से गोरखपुर हुई रवाना

देश में कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस का ट्रायल रन शुरू, लखनऊ से गोरखपुर हुई रवाना

लखनऊ. देश की कॉरपोरेट सेक्टर की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो गया। तेजस एक्सप्रेस ठीक सुबह 6:50 मिनट पर लखनऊ से गोरखपुर तक ट्रायल के लिए रवाना हुई। अधिकारियों ने 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेजस एक्सप्रेस दौड़ाई। इस दौरान ट्रेन में सवार स्टाफ ने वीडियो और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर तेजस में सवार करने का अपने अनुभव को साझा किया।
समय में हुआ बदलाव

नई दिल्ली से लखनऊ के लिए चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। बदलाव के अनुसार ट्रेन 40 मिनट पहले लखनऊ जंक्शन पहुंच जाएगी। लखनऊ जंक्शन पहुंचने का समय पहले 10:45 था, जो कि अब 10:05 हो गया है। आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने तेजस एक्सप्रेस के समय में बदलाव करने के साथ ही इसका नंबर भी घोषिक कर दिया है। तेजस एक्सप्रेस (82501) दोपहर 3:35 बजे से रवाना होकर रात 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, लखनऊ से दिल्ली जाने के दौरान ट्रेन की टाइमिंग में कोई फर्क नहीं किया गया है। लखनऊ जंक्शन से यह सुबह 6:10 बजे चलकर कानपुर, गाजियाबाद होते हुए दोपहर 12:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। हालांकि, तेजस एक्सप्रेस को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ट्रेन ऑर्डर अभी नहीं निकाला गया है।
देश में कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस का ट्रायल रन शुरू, लखनऊ से गोरखपुर हुई रवाना
दीपावली पर यात्रियों को राहत

तेजस एक्सप्रेस के संचालन से दीपावली पर यात्रियों को राहत मिलेगी। आज से वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो सकती है। इससे दीपावली पर लंबी वेटिंग वाले यात्री भी अपनी बुकिंग करा सकेंगे।
वेटिंग के लिए नहीं लगेगा चार्ज

सामान्य ट्रेनों में 120 दिन पहले बुकिंग सुविधा है लेकिन तेजस एक्सप्रेस की एडवांस बुकिंग 60 दिन पहले की जा सकेगी। वहीं, पांच साल तक के बच्चों के टिकट नहीं लगेंगे। विदेशी पर्यटकों के लिए एसी फर्स्ट में पांच और चेयर कार में 50 सीट होंगी। चेन पुल्लिंग करने पर जुर्माना ज्यादा होगा। इसके साथ ही करंट रिजर्वेशन ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले उपलब्ध होगा। वहीं, वेटिंग टिकट कैंसिल कराने पर टिकट का कोई चार्ज नहीं लगेगा। सिर्फ कंफर्म सीट के लिए 25 रुपये लगेंगे। रिफंड के लिए भी टीडीआर भरने की जरूरत नहीं होगी।
देश में कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस का ट्रायल रन शुरू, लखनऊ से गोरखपुर हुई रवाना
तेजस एक्सप्रेस में ग्रुप बुकिंग

तेजस के ट्रैवलर्स को ग्रुप बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए आईआरसीटीसी ने कुछ नियम तय किए हैं। तेजस एक्सप्रेस के एक एसी चेयरकार डिब्बे में कुल 78 सीटें हैं। ग्रुप बुकिंग के तहत ये पूरा कोच बुक किया जा सकेगा। ये बुकिंग पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर होगी। जो यात्री पहले बुकिंग कराएगा, उसे ही ये कोच ग्रुप बुकिंग के लिए मिलेगा। ग्रुप बुकिंग कम से कम तीन दिन पहले करानी होगी।
तेजस का किराया

तेजस एक्सप्रेस का किराया तय करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से आईआरसीटीसी के पास है। ट्रेन का बेसिक किराया शताब्दी के किराए से थोड़ा ज्यादा होगा। यात्रियों की मांग को देखते हुए आने वाले समय में किराए में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं।

Home / Lucknow / देश में कारपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस का ट्रायल रन शुरू, लखनऊ से गोरखपुर हुई रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो