scriptलॉकडाउन में मिलेगी थोड़ी राहत, हॉटस्पॉट के बाहर खुलेंगी सामग्री, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें | these shops will open outside hotspot areas in lockdown 3 | Patrika News
लखनऊ

लॉकडाउन में मिलेगी थोड़ी राहत, हॉटस्पॉट के बाहर खुलेंगी सामग्री, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें

– 17 मई तक बढ़ गई लॉकडाउन की अवधि
– लॉकडाउन में दी जाएगी थोडी छूट
– हॉटस्पॉट के बाहर वाले खुलेंगी कुछ दुकानें

लखनऊMay 02, 2020 / 08:28 am

Karishma Lalwani

लॉकडाउन में मिलेगी थोड़ी राहत, हॉटस्पॉट के बाहर खुलेंगी सामग्री, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें

लॉकडाउन में मिलेगी थोड़ी राहत, हॉटस्पॉट के बाहर खुलेंगी सामग्री, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें

लखनऊ. कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश व प्रदेश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ चरणबद्ध तरीके से छूट भी दी जा रही है। गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार, ग्रीन और ऑरेंज जोन में पड़ने वाले जिलों में थोड़ी राहत दी गई है। इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र और छोटे कस्बों में निर्माण सामग्री, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानों को सशर्त खोलने के आदेश जारी किए हैं।
शुक्रवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी (RK Tiwari) ने हॉटस्पॉट इलाकों के बाहर ग्रामीण क्षेत्र और छोटे कस्बों में निर्माण सामग्री जैसे ईंट, सीमेंट, मौरंग, बालू, सरिया, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति देने के आदेश जारी कर दिए। सभी मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी और लखनऊ व नोएडा के पुलिस आयुक्त को जारी पत्र में कहा गया है कि शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन सहित गृह मंत्रालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए।

Home / Lucknow / लॉकडाउन में मिलेगी थोड़ी राहत, हॉटस्पॉट के बाहर खुलेंगी सामग्री, हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो