scriptपाकिस्तान में पढ़ाई करने वाले छात्रों को देश में नहीं मिलेगी नौकरी, प्रदेश के सैकड़ों छात्रों को झटका | UGC direction for student don't take admission in Pakistan | Patrika News
लखनऊ

पाकिस्तान में पढ़ाई करने वाले छात्रों को देश में नहीं मिलेगी नौकरी, प्रदेश के सैकड़ों छात्रों को झटका

एडवाइजरी जारी करने के साथ ही यूजीसी व एआईसीपीआई ने स्पष्ट किया है कि भारत के छात्र जो पाकिस्तान में जाकर तकनीकी या अन्य पढ़ाई को पूरा करके वापस आते हैं। उन्हें भारत में सरकारी नौकरी व उच्च शिक्षा के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान में पढ़ाई करने के बाद छात्र भारत के विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में दाखिला नहीं ले पाएंगे। ‌

लखनऊApr 24, 2022 / 02:16 pm

Prashant Mishra

pakistan2.jpg
UGC advisory विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) व एआईसीटीई ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय छात्रों से पाकिस्तान के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई न करने की अपील करते हुए एडवाइजरी जारी की गई। एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय छात्र पाकिस्तान के किसी भी विश्वविद्यालय महाविद्यालय व शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई के लिए दाखिला न लें। एडवाइजरी के साथ यह कहा गया है कि पाकिस्तान में पढ़ाई करने वाले छात्रों को भारत में नौकरी व उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। बताते चले उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में छात्र पाकिस्तान पढ़ाई के लिए जाते हैं। ऐसे में अब जो छात्र पाकिस्तान में पढाई कर रहे हैं या पढ़ाई कर के वापस आए हैं और नौकर की तलाश कर रहे हैं उन्के सामने समस्या होगी। प्रदेश में लगभग 2500 छात्र ऐसे हैं जो पाकिस्तान में पढ़ाई कर रहे हैं वहीं 5000 हजार से अधिक छात्रों के पास पाकिस्तानी डिग्री हैं।
उच्च शिक्षा के लिए नहीं ले पाएंगे दाखिला

एडवाइजरी जारी करने के साथ ही यूजीसी व एआईसीपीआई ने स्पष्ट किया है कि भारत के छात्र जो पाकिस्तान में जाकर तकनीकी या अन्य पढ़ाई को पूरा करके वापस आते हैं। उन्हें भारत में सरकारी नौकरी व उच्च शिक्षा के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान में पढ़ाई करने के बाद छात्र भारत के विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में दाखिला नहीं ले पाएंगे। ‌
इन्हें मिलेगी छूट

अपनी एडवाइजरी में यूजीसी ने पाकिस्तान के उन नागरिकों को छूट दी है जो पाकिस्तान से भारत में आए हैं और जिन्हें भारत सरकार की ओर से देश की नागरिकता दी गई है। ऐसे लोगों को पाकिस्तान के विश्वविद्यालय महाविद्यालय में पढ़ाई करने के बावजूद भी भारत सरकारी नौकरी व शिक्षण संस्थान में दाखिला दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए गृह विभाग से एनओसी लेनी होगी। ‌
इससे पहले चीन को लेकर जारी की गई थी एडवाइजरी

पाकिस्तान में पढ़ाई करने वालों को भारत में नौकरी व उच्च शिक्षा के लिए योग न मानने की एडवाइजरी से पहले ही यूजीसी की ओर से चाइना में पढ़ाई करने वाले छात्रों को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी। बताते चलें प्रत्येक वर्ष यूजीसी एआईसीटीई की ओर से भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की जाती है जिसमें बताया जाता है किस देश में और कहा पढ़ाई करना बेहतर है और कहां खराब।
भारत की डिग्री के बराबर नहीं है पाकिस्तान की डिग्री

एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों में पढ़ाई करने के बाद हासिल की गई पाकिस्तान की डिग्री भारतीय संस्थानों की डिग्री के बराबर नहीं है। ऐसे में गैर मान्यता वाले संस्थानों की डिग्री प्राप्त करने के बाद भारत में उच्च शिक्षा और नौकरी के लिए छात्रों को मान्य नहीं किया जाएगा।‌ एडवाइजरी जारी करते हुए या कहा गया है कि भारतीय लोग पाकिस्तान में पढ़ाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च करते हैं उसके बावजूद भी उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे में यदि निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो