scriptUnnao Gangrape: KGMU डॉक्टरों ने बताया कैसी है पीड़िता की हालत, एयरलिफ्ट के सुझाव पर दिया बड़ा बयान | Unnao Gangrape case KGMU on Supreme court airlift suggestion | Patrika News
लखनऊ

Unnao Gangrape: KGMU डॉक्टरों ने बताया कैसी है पीड़िता की हालत, एयरलिफ्ट के सुझाव पर दिया बड़ा बयान

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता व वकील का इलाज केजीएमयू अस्पताल में पांचवे दिन भी जारी है।

लखनऊAug 01, 2019 / 04:44 pm

Abhishek Gupta

Unnao Rape

Unnao Rape

लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप (Unnao Gangrape) पीड़िता व वकील का इलाज केजीएमयू (KGMU) अस्पताल में पांचवे दिन भी जारी है। केजीएमयू के एक्पर्ट्स की टीम दोनों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने कि लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि गुरुवार सुबह 11 जारी किए गाए मेडिकल बुलेटिन में कोई अच्छी खबर नहीं आई है। उधर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी मामले का संज्ञान लिया है और इलाज के लिए मरीज को एयरलिफ्ट (Airlift) कर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने का सुझाव भी दिया है।
ये भी पढ़ें- Unnao Gangrape मामले में हुआ बहुत बड़ा खुलासा, कार को टक्कर मारने वाला ट्रक नहीं था सपा नेता का

मेडिकल बुलेटिम में कहा गया है यह-

केजीएमयू द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पीड़ित महिला व वकील आईसीयू में एडमिट हैं और फिलहाल उनकी हालत नाजुक है। केजीएमयू के मीडिया प्रभारी संदीप तिवारी दोनों ही मरीज वेंटिलेटर पर हैं और बुधवार की ही तरह स्थिति यथावत एवं स्थिर है। दोनों का निःशुल्क इलाज केजीएमयू की एक्सपर्ट टीम द्वारा किया जा रहा है। साथ ही बताया गया कि पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के लिए अखिलेश यादव की सबसे बड़ी घोषणा, दी इतने लाख रुपए की मदद

दिल्ली एयरलिफ्ट करना मुश्किल-
मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है और पीड़िता की हालत पर दुख जताया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने इस पर कहा है कि यदि रेप पीड़िता चाहे तो हम उसे इलाज के लिए लखनऊ से दिल्‍ली एयरलिफ्ट करने का आदेश दे सकते हैं। हालांकि अभी यह मुमकिन नहीं दिख रहा है क्योंकि पीड़िता की हालत ऐसी है कि एयरलिफ्ट की प्रक्रिया जोखिम भरी हो सकती है। डॉक्टर्स भी फिलहाल इस सुझाव के पक्ष में नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को मिलेगा इंसाफ? एक-एक कर खत्म हो रहा पूरा परिवार! अखिलेश, मायावती, प्रियंका का आया बड़ा बयान

सीबीआई टीम व डीजीपी पहुंचे अस्पताल-
सुप्रीमो कोर्ट द्वारा मामले को दिल्ली ट्रांसफर किए जाने व सीबीआई को 10 दिनों में जांच के निर्देश दिए जाने के बाद यूपी पुलिस व सीबीआई में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में गुरुवार को सीबीआई टीम केजीएमयू पहुंची व डॉक्टरों से पीड़िता का हाल चाल जाना।

Home / Lucknow / Unnao Gangrape: KGMU डॉक्टरों ने बताया कैसी है पीड़िता की हालत, एयरलिफ्ट के सुझाव पर दिया बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो