scriptयूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखों को लेकर आई ये नई जानकारी, इस वजह से रुका हुआ है परिणाम | up board result 2019 date latest updates | Patrika News
लखनऊ

यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखों को लेकर आई ये नई जानकारी, इस वजह से रुका हुआ है परिणाम

UP Board Result 2019 Date को लेकर आई ये खबर…

लखनऊApr 24, 2019 / 09:38 am

नितिन श्रीवास्तव

up board result 2019 date latest updates

यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखों को लेकर आई ये नई जानकारी, इस वजह से रुका हुआ है परिणाम

लखनऊ. यूपी बोर्ड के 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट (UP Board Result 2019) घोषित न होने से परीक्षार्थियों की बेचैनी बढ़ गई है। छात्र-छात्राओं को हर दिन उम्मीद रहती है कि शायद उनके परीक्षा परिणामों (UP Board Result 2019 Date) को लेकर कोई सूचना आए। लेकिन अभी तक परिक्षा परिणामों को लेकर कोई निश्चित तारीख न निर्धारित होने के चलते उनका इंतजार लंबा होता चला जा रहा है। दरअसल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के चलते उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा इन दिनों काफी व्यस्त हैं। इसी वजह से परीक्षा परिणामों को लेकर उनकी तरफ से बोर्ड के अधिकारियों को कोई हरी झंडी नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते सारी तैयारी होने के बाद भी बोर्ड अफसर रिजल्ट की तारीख तय नहीं कर पा रहे हैं।

अभी करना होगा और इंतजार

जानकारी के मुताबिक बोर्ड अधिकारियों को उम्मीद थी कि मंगलवार को तारीख घोषित करने को लेकर कोई इशारा मिल सकता है, लेकिन हुआ कुछ नहीं। यूपी बोर्ड के सूत्रों की अगर मानें तो फिलहाल 26 अप्रैल से पहले यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। अगर 24 अप्रैल यानी बुधवार को बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षा परिणाम तारीख (UP Board Result Date) जारी करता है तो उसके बाद दो दिन (25 अप्रैल और 26 अप्रैल) तो केवल रिजल्ट जारी करने की तैयारी में ही लग जाएंगे। मतलब 26 अप्रैल के बाद ही रिजल्ट घोषित हो पाएगा।

रिजल्ट को दिया गया अंतिम रूप

आपको बता दें कि बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव समेत प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव बीती 17 अप्रैल को ही दिल्ली पहुंचकर रिजल्ट को अंतिम रूप दे चुके हैं। सभी मिलकर दो दिन पहले ही बोर्ड परीक्षा परिणाम फाइनल कर चुके हैं। बोर्ड अधिकारियों की मानें तो कॉपी चेक होने का काम पूरा होने के 30 दिन बाद परीक्षा परिणाम जारी हो जाता है। उसको देखते हुए परीक्षा परिणाम जारी करने में अब देरी हो रही है। जिसके चलते यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार लंबा हो रहा है।

औपचारिक अनुमति जरूरी

दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आचार संहिता लगी हुई है, जिस वजह से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा खुद रिजल्ट की तारीख जारी नहीं कर सकते। लेकिन फिर भी यूपी बोर्ड के अधिकारियों को उनसे औपचारिक अनुमति लेनी पड़ेगी। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2019) दो मार्च को खत्म हो गई थी और कॉपियों का मूल्यांकन 25 मार्च को खत्म हो गया था। वहीं पिछले साल की बात करें तो 29 अप्रैल को बोर्ड परिणाम घोषित किए गए थे।

Home / Lucknow / यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखों को लेकर आई ये नई जानकारी, इस वजह से रुका हुआ है परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो