scriptUP Board 12th Result : बड़ौत और सुलतानुपर के दो-दो स्टूडेंट टॉप टेन में शामिल, देखें- 12वीं की टॉपर लिस्ट | UP Board Result 2020 : topper students list of 12th class | Patrika News
लखनऊ

UP Board 12th Result : बड़ौत और सुलतानुपर के दो-दो स्टूडेंट टॉप टेन में शामिल, देखें- 12वीं की टॉपर लिस्ट

UP Board Result 2020 : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, लखनऊ से Deputy CM Dr Dinesh Sharma ने किया घोषित

लखनऊJun 27, 2020 / 01:27 pm

Hariom Dwivedi

UP Board Result 2020 : topper students list of 12th class

UP Board Result 2020 : topper students list of 12th class

लखनऊ. यूपी बोर्ड 2020 के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board Result 2020) घोषित हो गया है। हाईस्कूल में 83.31 फीसदी और इंटरमीडिएट में 74.63 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी है। 10वीं में 96.67 फीसदी अंकों के साथ रिया जैन और भारत भूषण ने टॉप किया है वहीं, 97 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक टॉपर की सूची में सबसे ऊपर हैं। इस बार बोर्ड का रिजल्ट इलाहाबाद से नहीं, लखनऊ से घोषित हुआ। आइए जानते हैं इंटरमीडिएट के टॉप 10 स्टूडेंट्स (UP Board Topper List) के बारे में…
12वीं टॉप टेन स्टूडेंट्स की लिस्ट
1- अनुराग मलिक, अंक- 97 फीसदी, बड़ौत
2- प्रांजल सिंह, अंक- 96 फीसदी, इलाहाबाद
3- उत्कर्ष शुक्ला, अंक- 94.80 फीसदी, औरैया
4- वैभव द्विवेदी, अंक- 94.40 फीसदी, उन्नाव
5- आकांक्षा, अंक- 94.00 फीसदी, सुलतानपुर
6- गरिमा कौशिक, अंक- 93.80 फीसदी, बड़ौत
7- पूजा मौर्या, अंक- 93.60 फीसदी, सुलतानपुर
8- अंकुश राठौर/मानू मिश्रा, अंक- 93.00 फीसदी, फतेहपुर
9- केशव, अंक- 92.80 फीसदी, लखनऊ
10- रिद्धिमा, अंक 92.60 फीसदी, उन्नाव
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो