scriptUP By Election Results 2020 LIVE: सात में से छह सीटों पर बीजेपी आगे, एकपर सपा ने फिर बनाई बढ़त, धनंजय सिंह को झटका | UP By Poll Results 2020 UP Upchunav Result Live latest updates | Patrika News
लखनऊ

UP By Election Results 2020 LIVE: सात में से छह सीटों पर बीजेपी आगे, एकपर सपा ने फिर बनाई बढ़त, धनंजय सिंह को झटका

आज होने वाली मतगणना में नौगंवा सादात, बुलंदशहर, टुंडला, बांगरमऊ, घटमपुर, देवरिया और मल्हनी विधानसभा के प्रत्याशियों केभाग्य का फैसला होना है।

लखनऊNov 10, 2020 / 02:21 pm

नितिन श्रीवास्तव

यूपी उपचुनाव 2020 LIVE: सात सीटों के लिए शुरू हुई मतगणना, 88 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

यूपी उपचुनाव 2020 LIVE: सात सीटों के लिए शुरू हुई मतगणना, 88 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

उपचुनाव काउंटिग अपडेट

– जौनपुर: मल्हनी उपचुनाव काउंटिंग के 13वें राउंड में सपा के लकी यादव निर्दलीय धनंजय सिंह से 1696 वोटों से आगे

– कानपुर: घाटमपुर उपचुनाव काउंटिंग के 16वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 7037 वोटों से आगे
– उन्नाव: बांगरमऊ उपचुनाव काउंटिंग के 17वें राउंड की गिनती में बीजेपी के श्रीकांत कटियार 12,978 वोटों से आगे

– देवरिया: सदर सीट उपचुनाव काउंटिंग के 20वें राउंड की गिनती में बीजेपी 10,310 वोट से आगे
– फिरोजाबाद: टुंडला उपचुनाव की काउंटिंग के 25वें राउंड में बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर 9,226 वोटों से आगे

– अमरोहा: नौगांवा सादात उपचुनाव की काउंटिंग के 14वें राउंड में बीजेपी की संगीता चौहान 3433 वोटों से आगे।
बुलंदशहर: उपचुनाव काउंटिंग के 13वें राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी 13,849 वोटों से आगे

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। यूपी की सात सीटों पर कुल 88 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होना है। उप चुनाव की मतगणना हाल में कुल 7 टेबल लगाई गई हैं। बुलंदशहर और मल्हनी में 3-3 हालों में मतगणना होगी। इसके अलावा 5 विधानसभा सीटों में 2-2 हालों में मतगणना होगी। मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने 7 प्रेक्षकों को भी तैनात किया है।
सात सीटों के आएंगे नतीजे

आज होने वाली मतगणना में नौगंवा सादात, बुलंदशहर, टुंडला, बांगरमऊ, घटमपुर, देवरिया और मल्हनी विधानसभा के प्रत्याशियों केभाग्य का फैसला होना है। वैसे तमाम एग्जिट पोलों के मुताबिक यूपी की सात सीटों में से बीजेपी को 5 से 6 सीटें और सपा को एक से दो सीट मिलने का अनुमान है। जबकि बसपा और कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही। हालांकि सातों सीटों के नतीजे आने के बाद ही असल तस्वीर साफ हो सकेगी। आपको बता दें कि 3 नवम्बर को हुए उपचुनाव में डाले गए वोट में तगभग 54 फीसदी मतदान हुआ था।
88 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

नौगांवा सादात में 14, बुलंदशहर में 18, फिरोजाबाद के टूंडला में 10, उन्नाव के बांगरमऊ में 10, कानपुर देहात के घाटमपुर में 6, देवरिया में 14 और जौनपुर के मल्हनी में 16 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।

Home / Lucknow / UP By Election Results 2020 LIVE: सात में से छह सीटों पर बीजेपी आगे, एकपर सपा ने फिर बनाई बढ़त, धनंजय सिंह को झटका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो