scriptओपी राजभर को पंचायती राज, दारा सिंह को कारागार विभाग की मिली जिम्मेदारी, योगी सरकार के नए मंत्रियों का बंटा विभाग | up cabinet division of ministers portfolios Rajbhar minority and welfare Dara Singh jailed | Patrika News
लखनऊ

ओपी राजभर को पंचायती राज, दारा सिंह को कारागार विभाग की मिली जिम्मेदारी, योगी सरकार के नए मंत्रियों का बंटा विभाग

UP Cabinet Division Of Ministers Portfolios: योगी सरकार में बने नए मंत्रियों का मंगलवार शाम को विभाग मिल गया है। ओपी राजभर को पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मिला है। वहीं, दारा सिंह चौहान कारागार मंत्री बने हैं।

लखनऊMar 12, 2024 / 08:30 pm

Anand Shukla

up cabinet division of ministers portfolios

up cabinet division of ministers portfolios

UP Cabinet Division Of Ministers Portfolios: योगी कैबिनेट का अभी कुछ दिन पहले विस्तार हुआ था। इसमें सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar), बीजपी एमएलसी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan), बीजेपी विधायक सुनील शर्मा (Sunil Sharma) और आरएलडी विधायक अनिल कुमार (Anil Kumar) ने मंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं, मंगलवार शाम को योगी सरकार ने नव नियुक्त मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण और मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मिला है।पहली बार मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने वाले सुनील शर्मा को योगी सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग सौंपा गया है।
वहीं, धर्मवीर प्रजापति से कारागार विभाग वापस लेकर उन्हें नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड मंत्री बनाया गया है, जबकि दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

1. ओम प्रकाश राजभर- पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग।
2. दारा सिंह चौहान- कारागार विभाग।
3. सुनील शर्मा- आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग।
4. अनिल कुमार- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग।
5. धर्मवीर प्रजापति- नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड।

Home / Lucknow / ओपी राजभर को पंचायती राज, दारा सिंह को कारागार विभाग की मिली जिम्मेदारी, योगी सरकार के नए मंत्रियों का बंटा विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो