scriptकेंद्र के बाद सीएम योगी ने गिराई यूपी में पेट्रेल-डीजल की कीमतें, जानिए आपके शहर में क्या है rate | UP cities Petrol diesel price rate list after CM Yogi announcement | Patrika News
लखनऊ

केंद्र के बाद सीएम योगी ने गिराई यूपी में पेट्रेल-डीजल की कीमतें, जानिए आपके शहर में क्या है rate

केंद्र सरकार के बाद अब यूपी के सीएम योगी ने पेट्रेल व डीजल की कीमतों में गिरवाट करके जनता को बढ़ती महंगाई से बड़ी राहत दी है।

लखनऊOct 04, 2018 / 06:11 pm

Abhishek Gupta

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ. केंद्र सरकार के बाद अब यूपी के सीएम योगी ने पेट्रेल व डीजल की कीमतों में गिरवाट करके जनता को बढ़ती महंगाई से बड़ी राहत दी है। सीएम योगी ने 5 कालीदास मार्द स्थित आवास पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये की कमी की है। इसकी लिए हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं। इससे आमजन को काफी राहत मिलेगी। इसी क्रम में केंद्र सरकार के कदम से प्रेरित होकर यूपी सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.5 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का निर्णय लिया है।
हमें होगा नुक्सान- सीएम योगी

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग भी डीजल और पेट्रोल के दामों में 2.5 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा कर रहे हैं। हालांकि इससे हमें सालाना 4000 करोड़ का नुकसान होगा। अब प्रदेश में पेट्रोल का मूल्य 78.21 रुपये प्रति लीटर व डीजल का मूल्य 70.44 रुपये प्रति लीटर होगा। वर्तमान में पेट्रोल का मूल्य 83.21 रुपये व डीजल का मूल्य 75.44 रुपये है।
केंद्रे व प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रेल व डीजल की कीमतों में की गई गिरावट के बाद राजधानी लखनऊ में अब पेट्रोल 78.15 प्रति लीटर तो वहीं डीजल 70.24 प्रति लीटर में बिकेगा। आधी रात से यह दाम लागू हो जाएंगे। यूपी के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल 78 रुपए तो वहीं डीजल करीब 70 रुपए प्रति लीटर में लोग खरीद सकेंगे।
कीमतों में कटौती के बाद यूपी के शहरों में पेट्रोल की रेट लिस्ट निम्न है-

लखनऊ – 78.15 रुपए

बिजनौर – 78.83 रुपये

बलरामपुर – 78.47 रुपये

इलाहाबाद – 78.55 रुपये
मुजफ्फरनगर – 78.25 रुपये

गोरखपुर – 78.28 रुपये

चंदौली में – 78.16 रुपये

उन्नाव में – 78.12 रुपये

बाराबंकी – 78.25 रुपये

कासगंज – 78.40 रुपये

कौशाम्बी – 78.22
फिरोजाबाद – 78.82

मैनपुरी – 78.37

मऊ – 78.65

वाराणसी – 78.66

मथुरा – 78.78

झांसी – 78.08

सुलतानपुर – 78.40

मेरठ – 78.15

लखीमपुर खीरी – 78.01
गोंडा – 78.08

बरेली – 78.13 रुपये

कानपुर – 78.99 रुपये

शाहजहांपुर – 78.40 रुपये

अलीगढ़ – 78.31 रुपये

आगरा – 78.04 रुपये

मुरादाबाद – 78.01 रुपये

प्रतापगढ़ – 78.00 रुपये
पीलीभीत- 78.56

कीमतों में कटौती के बाद यूपी के शहरों में डीजल की रेट लिस्ट निम्न है-

लखनऊ – 70.24

देवरिया – 70.24

इलाहाबाद – 70.75

कानपुर – 70.22
गोंडा – 70.33

उन्नाव – 70.57

प्रतापगढ़ – 70.00

बिजनौर – 70.55

चंदौली – 70.28

अलीगढ़ – 70.49

मऊ – 70.69

मुजफ्फरनगर – 70.45

वाराणसी – 70.85
महराजगंज – 70.98

मथुरा – 70.13

आगरा – 70.32

Home / Lucknow / केंद्र के बाद सीएम योगी ने गिराई यूपी में पेट्रेल-डीजल की कीमतें, जानिए आपके शहर में क्या है rate

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो