scriptशिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के परिजनों की आवाज बने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, कहा- मृतक आश्रित कोटे में मिले नौकरी और अनुदान | UP Congress President demands for Shikshamitra and anudeshak | Patrika News
लखनऊ

शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के परिजनों की आवाज बने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, कहा- मृतक आश्रित कोटे में मिले नौकरी और अनुदान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, पंचायत चुनाव ड्यूटी में मृतक कर्मियों की भेदभाव रहित मदद करे सरकार, शिक्षकों के साथ शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोईया के परिवारों को दिया जाए अनुदान

लखनऊMay 17, 2021 / 01:18 pm

Hariom Dwivedi

Ajay Kumar Lallu

Ajay Kumar Lallu

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले शिक्षकों के समान शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों को एक समान अनुदान देने की मांग करते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कोरोना की सरकार जनित त्रासदी में यह जान गंवाने वाले सभी लोगों के साथ समान नीति के अंतर्गत न्याय होना चाहिये। समान अनुदान के साथ मृतक शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों के आश्रितों को सरकारी नौकरी भी दी जाए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पंचायत चुनाव ड्यूटी में शिक्षकों व अन्य कर्मियों के अतिरिक्त 200 शिक्षामित्रों, 99 अनुदेशकों सहित लगभग 100 रसोइयों को पंचायत चुनाव ड्यूटी करते समय कोरोना संक्रमण हुआ और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी है। शिक्षकों व अन्य राज्य कर्मियों के लिये राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रत्येक के आश्रितों को 30 लाख रुपया प्रति कर्मी अनुदान घोषित किया है, लेकिन उसमें शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों के लिये कोई राहत की घोषणा नहीं की, जिससे मृतकों के आश्रितों के समक्ष रोजी रोटी का संकट है, इसके लिये राज्य सरकार पूरी तरह दोषी है।
चुनाव ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों मिले सरकारी नौकरी
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान जान गंवाने वाले शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों के लिए राहत ही घोषणा न किया जाना समता के मूल सिद्धांत व मानवीय आधार पर अन्याय है, इसलिये योगी सरकार असमानता व अन्याय के बजाय शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों के आश्रितों को समान नीति बनाकर अनुदान देने के साथ प्रत्येक जान गंवाने वाले के एक आश्रित को सरकारी नौकरी भी प्रदान करे जिससे उनके परिवार की आजीविका चल सके।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार के दावे भ्रामक, टीकाकरण नीति गलत : अजय कुमार लल्लू



सरकार की अनुदान नीति गलत : अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार की पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की भयावहता विकरालता के बावजूद राज्य सरकार ने जबर्दस्ती चुनाव कराये जिसके चलते संक्रमण से मौतें हुईं, जिसके लिये राज्य सरकार पूरी तरह दोषी है, वहीं उसकी अनुदान नीति भी गलत है।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की मांग
अजय कुमार लल्लू ने मांग की है कि मृतक शिक्षकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये प्रति शिक्षक परिवार अनुदान के साथ मृतक आश्रित के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इसके साथ ही राज्य सरकार को चाहिये कि शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों के परिवार को भी एक समान अनुदान देने के साथ प्रत्येक मृतक के एक आश्रित को सरकारी सेवा में समायोजित किया जाए।

Home / Lucknow / शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के परिजनों की आवाज बने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, कहा- मृतक आश्रित कोटे में मिले नौकरी और अनुदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो