scriptUP Coronavirus Cases LIVE Update : अब हवा में भी फैलने लगा कोरोना वायरस, बढ़ी मुसीबत, संक्रमितों का आंकड़ा 55782 पहुंचा | UP Coronavirus Case LIVE Update Coronavirus spread in air total 55782 | Patrika News
लखनऊ

UP Coronavirus Cases LIVE Update : अब हवा में भी फैलने लगा कोरोना वायरस, बढ़ी मुसीबत, संक्रमितों का आंकड़ा 55782 पहुंचा

UP Coronavirus Cases LIVE Update : कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का मानना है कि बारिश के मौसम में कोरोना वायरस हवा में भी फैलने लगा है।

लखनऊJul 23, 2020 / 07:56 am

नितिन श्रीवास्तव

UP Coronavirus Cases LIVE Update : अब हवा में भी फैलने लगा कोरोना वायरस, संक्रमितों का आंकड़ा 55,782 पहुंचा

UP Coronavirus Cases LIVE Update : अब हवा में भी फैलने लगा कोरोना वायरस, संक्रमितों का आंकड़ा 55,782 पहुंचा

लखनऊ. UP coronavirus Cases LIVE Update : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने की रफ्तार में कोई लगाम नहीं लग पा रही है। बीते चौबीस घंटों में यूपी में कोरोना वायरस के 2308 नए केस मिले हैं। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 19 जुलाई को 2250 और 16 जुलाई को 2083 मरीज मिले थे। अब कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 55,782 पहुंच गया है। वहीं 33,500 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में सात और रोगियों की मौत होने के बाद कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 1236 पहुंच गया। एक्टिव केस भी बढ़कर अब 20,825 हो गए हैं। वहीं कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का मानना है कि बारिश के मौसम में कोरोना वायरस हवा में भी फैलने लगा है। हालांकि अभी इसको लेकर सरकार या WHO की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन अगर ऐसा है तो यह चिंता बढ़ाने वाली खबर है।
कुल 1232 एक्टिव केस

आपको बता दें कि प्रदेश में जुलाई महीने के अब तक के 22 दिनों में 32,677 रोगी मिल चुके हैं, जबकि छह मार्च से 30 जून तक प्रदेश में सिर्फ 23,070 मरीज ही मिले थे। यूपी में अभी तक लगभग 15 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। राज्य में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,782 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 2861 एक्टिव केस लखनऊ में हैं और दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 1232 एक्टिव केस हैं।
हवा में भी फैलने लगा वायरस

वहीं कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का मानना है कि बारिश के मौसम में कोरोना वायरस हवा में भी फैलने लगा है। पहले जहां सिर्फ खांसने और छींकने में ही वायरस एक दूसरे में जाता था। अब आपस में बातचीत करने से भी कोरोना वायरस एक दूसरे को संक्रमित कर रहा है। हालांकि अभी इसको लेकर सरकार या WHO की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन अगर ऐसा है तो यह चिंता बढ़ाने वाली खबर है। इसके अलावा लगातार जांच बढ़ने से भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना मीटर यूपी, 23 जुलाई

कुल केस- 55,782
नए मरीज- 2308
ठीक हुए- 33,500
एक्टिव केस- 20,825
अब तक मौत- 1236
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0


एक्टिव केस में टॉप 10 जिले

जिला – एक्टिव केस
लखनऊ – 2861
कानपुर – 1301
गाजियाबाद – 1282
नोएडा – 979
वाराणसी – 941
झांसी – 894
गोरखपुर – 569
बरेली – 567
प्रयागराज – 540
अलीगढ़ – 532

Home / Lucknow / UP Coronavirus Cases LIVE Update : अब हवा में भी फैलने लगा कोरोना वायरस, बढ़ी मुसीबत, संक्रमितों का आंकड़ा 55782 पहुंचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो