scriptUP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 93709 पहुंचा, अब तक 1730 की मौत | UP Coronavirus Cases LIVE Update number of infected reached 93709 | Patrika News
लखनऊ

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 93709 पहुंचा, अब तक 1730 की मौत

UP Coronavirus Cases LIVE Update : उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 53,357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस 37,834 हो गए हैं।

लखनऊAug 03, 2020 / 06:53 am

नितिन श्रीवास्तव

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 93709 पहुंचा, अब तक 1730 की मौत

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 93709 पहुंचा, अब तक 1730 की मौत

लखनऊ. UP coronavirus Cases LIVE Update : तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से अब उत्तर प्रदेश में और भयावह स्थिति होने लगी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,953 नए मामले मिले हैं। यह अभी तक मिले मरीजों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 31 जुलाई को सबसे ज्यादा 4,453 मरीज मिले थे। अब तक राज्य में कुल 93,709 मरीज मिल चुके हैं। बीते 24 घंटे में 53 लोगों की मौत हुई और अभी तक 1,730 मरीज दम तोड़ चुके हैं। अब तक 53,357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस 37,834 हो गए हैं।
3,953 की रिपोर्ट पॉजिटिव

दरअसल यूपी में जैसे-जैसे जांच में तेजी आई है, कोरोनो वायरस से संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। यूपी में रविवार को रिकार्ड 1,14,822 नमूनों की जांच की गई तो इसमें से 3,953 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले 31 जुलाई को सर्वाधिक 4,453 मरीज मिले थे। वहीं अभी तक प्रदेश भर में 25,33,631 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे में जिन 53 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ के 14, कानपुर के 11, बरेली के पांच, वाराणसी और प्रयागराज के तीन-तीन, झांसी, मुरादाबाद व अयोध्या में दो-दो और आगरा, बलिया, बुलंदशहर, बाराबंकी, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, फतेहपुर, जालौन, बदायूं और श्रावस्ती का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
ये हैं संक्रमित

– योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण के निधन,
– उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित,
– यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पीजीआई में भर्ती,
– योगी सरकार के अब तक सात मंत्री कोरोना से संक्रमित,
– स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित,
– होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान कोरोना संक्रमित,
– ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह कोरोना संक्रमित,
– आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी कोरोना संक्रमित,
– खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित
– श्रम एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह भी कोरोना संक्रमित,
– आईजी नवनीत सिकेरा सहित कुछ अफसर भी संक्रमित,

कोरोना मीटर यूपी, 3 अगस्त

कुल केस- 93,709
नए मरीज- 3,953
ठीक हुए- 53,357
एक्टिव केस- 37,834
अब तक मौत- 1,730
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

Home / Lucknow / UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 93709 पहुंचा, अब तक 1730 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो