scriptदाल के साथ सस्ते दाम पर लीजिए आलू और प्याज भी, सरकार ने खत्म की रेट की टेंशन, आपके शहर में यहां लगेंगे स्टॉल | UP Government sell Pulses Potato onion at cheap price | Patrika News
लखनऊ

दाल के साथ सस्ते दाम पर लीजिए आलू और प्याज भी, सरकार ने खत्म की रेट की टेंशन, आपके शहर में यहां लगेंगे स्टॉल

जल्द ही यूपी के कोल्ड स्टोरों से आलू और नेफेड से प्याज लेकर बाजार से सस्ती दरों पर दोनों की बिक्री शुरू की जाएगी।

लखनऊOct 29, 2020 / 10:53 am

नितिन श्रीवास्तव

दाल के साथ सस्ते दाम पर लीजिए आलू और प्याज, सरकार ने दी बड़ी राहत, यहां लगेंगे स्टॉल

दाल के साथ सस्ते दाम पर लीजिए आलू और प्याज, सरकार ने दी बड़ी राहत, यहां लगेंगे स्टॉल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार अब दालों के साथ-साथ आलू और प्याज भी सस्ती दरों पर बेचेगी। आलू-प्याज बेचने की जिम्मेदारी उद्यान विभाग और उ‌त्तर प्रदेश सहकारी कृषि विपणन संघ (हॉफेड) को सौंपी गई है। जल्द ही यूपी के कोल्ड स्टोरों से आलू और नेफेड से प्याज लेकर बाजार से सस्ती दरों पर दोनों की बिक्री शुरू की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक आलू-प्याज के आसमान छूते दामों पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने तमाम एजेन्सियों के माध्यम से इनकी बिक्री शुरू कराने का फैसला किया है। प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख बाजारों में अगले हफ्ते से आलू-प्याज के स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर सस्ती दरों पर आलू-प्याज की बिक्री की जाएगी।
दाल के साथ आलू-प्याज की बिक्री

इसके अलावा शहरों के प्रमुख इलाकों और मोहल्लों में मोबाइल वैन से भी आलू-प्याज की बिक्री की जाएगी। सरकार ने निर्देश दिये हैं कि दोनों उत्पादों के बाजार भाव पर नजर रखी जाए ताकि बाजार भाव में गिरावट आने पर सरकारी बिक्री दर में उसी दर से कमी की जा सके। कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय कमेटी इस नई व्यवस्था पर नजर रखेगी ताकि बाजारों में दोनों खाद्य वस्तुओं की कीमतें गिरने या ऊपर चढ़ने की दशा में बिक्री स्टॉल बढ़ाए जा सकें या कम किए जा सकें। दोनों वस्तुओं की कीमत क्या होगी, इस पर बिक्री केन्द्र खुलने के एक दिन पहले फैसला किया जाएगा।
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

दरअसल दालों के आसमान छूते दामों पर कंट्रोल करने और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में काउंटर लगाकर दालें बेचने का निर्णय किया है। दालों की कीमतों में भारी वृद्धि के बाद सरकार ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सहयोग से सस्ती दरों पर दालें बेचने का निर्णय किया है। इसके तहत नेफेड यूपी को अरहर, मूंग और उड़द की दालों की आपूर्ति करेगा और राज्य सरकार उन दालों को हाफेड, पीसीएफ, यूपी एग्रो और मण्डी समितियों के माध्यम से खुले बाजारों में बिकवाएगी।
इन एजेन्सियाों को बेचनी है दाल

प्रदेश में उत्तर प्रदेश सहकारी कृषि औद्यानिक विपणन संघ (हॉफ‌ेड), प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरीशन (पीसीएफ), यूपी एग्रो एवं मण्डी परिषद की मण्डी समितियां दालें बेचेंगी।

यह एजेन्सी खरीदेगी आलू-प्याज
उत्तर प्रदेश सहकारी कृषि औद्यानिक विपणन संघ (हॉफ‌ेड) को आलू-प्याज खरीदने की जिम्मेदारी मिलेगी।

इस भाव में बिकेंगी दालें

– अरहर की दाल 85 रुपये प्रति किलो।
– उड़द दाल (धुली) (2018) 79 रुपये प्रति किलो।
– उड़द दाल (धुली) (2019) 81 रुपये प्रति किलो।

Home / Lucknow / दाल के साथ सस्ते दाम पर लीजिए आलू और प्याज भी, सरकार ने खत्म की रेट की टेंशन, आपके शहर में यहां लगेंगे स्टॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो