scriptमदरसे में जय श्री राम के नारे लगवाने के मामले में यूपी सरकार ने रखा पक्ष, प्रेस कांफ्रेस कर बताई पूरी सच्चाई, मचा हड़कंप | UP Government statement on Unnao Jai shri ram slogan and mob lynching | Patrika News
लखनऊ

मदरसे में जय श्री राम के नारे लगवाने के मामले में यूपी सरकार ने रखा पक्ष, प्रेस कांफ्रेस कर बताई पूरी सच्चाई, मचा हड़कंप

उन्नाव के मदरसे में छात्रों से जबरन जय श्री राम के नारे लगवाने की खबर पर समय व्यस्त न करते हुए यूपी सरकार ने अपना पक्ष रखा है।

लखनऊJul 12, 2019 / 10:21 pm

Abhishek Gupta

Lucknow news

Lucknow news

लखनऊ. उन्नाव (Unnao) के मदरसे (Madarsa) में छात्रों से जबरन जय श्री राम (Jai Sri Ram) के नारे लगवाने व मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की खबर पर समय व्यस्त न करते हुए यूपी सरकार (UP Goverment) ने अपना पक्ष रखा है। इससे पहले कि प्रदेश और देश में इस घटना को लेकर चिंगारी भड़के, सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (ADG Law & Order) पीवी राम शास्त्री ने इसे शांत करते हुए मामले की पूरी तस्वीर साफ कर दी है। उनका कहना है घटना केवल मारपीट तक की सीमित थी तथा इस दौरान जय श्री राम के नारे नहीं लगाए गए थे। लेकिन कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे थे, जिसे पुलिस और प्रशासन ने विफल कर दिया है।
ये भी पढ़ें- तीसरे मोर्चे का गठन कर सकते हैं अखिलेश यादव, बैठक में आए बड़े सुझाव, उपचुनाव को लेकर दिए गए निर्देश

मुकदमे किए गए दर्ज-

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी राम शास्त्री व अपर मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने इस मामले में लोकभवन के मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता की। यहां अवनीश अवस्थी ने कहा कि उन्नाव में गुरुवार को क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में आमने-सामने आ गए थे, जिनके बीच मारपीट हुई थी। स्थानीय पुलिस ने जानकारी होते ही तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंचकर माहौल को सामान्य किया। इसके बाद धारा 323/352/504/506 के तहत मुकदमे भी लिखे।
ये भी पढ़ें- लखनऊ चारबाग से चलने वाली कई ट्रेन 17 जुलाई तक रद्द, रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों में मचा हड़कंप, देखें लिस्ट

Unnao Police
नहीं लगे थे धार्मिक नारे-
उन्होंने आगे बता कि विवेचना में यह स्पष्ट पता चला है कि इस दौरान कोई धार्मिक नारे नहीं लगाए गए थे। यह छोटी सी घटना थी, जिसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है। वहीं बच्चों पर केवल दबाव बनाया जा रहा है। इससे प्रदेश में संप्रादायिक माहौल को खराब करने की थी कोशिश की गई थी। अवनीश ने आगे बताया कि कानपुर नगर, अलीगढ़ व अन्य स्थानों में भी ऐसे ही तथ्यों को तोड़ मरोड़कर उन्हें पेश कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की गई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने उसे निष्फल किया है।
ये भी पढ़ें- इस पूर्व सांसद ने थामा बसपा का दामन, सपा से की थी बगावत, मायावती की पार्टी हुई मजबूत

Unnao Police
ऐसा करने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई-

अवनीश अवस्थी ने आगे कहा कि मेरठ और आगरा में भी ऐसी घटनाएं सामने आई थी और स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने उसे सफल होने नहीं होने दिया। हमारी पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इसी प्रकार उन्नाव में भी माहौल बिगड़ने से पहले स्थिति संभाल ली गई। इसमें स्थानीय जनता ने काफी सहयोग किया है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस और प्रशासन सतर्क हैं। इसी के साथ उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई यदि ऐसा कोई दोबारा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Home / Lucknow / मदरसे में जय श्री राम के नारे लगवाने के मामले में यूपी सरकार ने रखा पक्ष, प्रेस कांफ्रेस कर बताई पूरी सच्चाई, मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो