scriptसिविल, केमिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को अब तरजीह नहीं, यूपी सरकार इन कोर्सों में अब नहीं देगी मान्यता | up government to open five new branches in engineering | Patrika News
लखनऊ

सिविल, केमिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को अब तरजीह नहीं, यूपी सरकार इन कोर्सों में अब नहीं देगी मान्यता

– इंजीनियरिंग में पांच नई ब्रांच होगी शुरू
– छात्रों की कम संख्या और रोजगार के अवसर को देखते हुए लिया फैसला

लखनऊFeb 25, 2020 / 02:32 pm

Karishma Lalwani

सिविल, केमिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को अब तरजीह नहीं, यूपी सरकार इन कोर्सों में अब नहीं देगी मान्यता

सिविल, केमिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को अब तरजीह नहीं, यूपी सरकार इन कोर्सों में अब नहीं देगी मान्यता

लखनऊ. यूपी सरकार इंजीनियरिंग में पांच नई ब्रांच शुरू करने जा रही है। नए कोर्स शुरू होने के साथ ही सिविल, केमिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग व अन्य परंपरागत क्षेत्रों की नई ब्रांचों को आगे नहीं बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है। दरअसल, यूपी सरकार डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध कालेजों में इंजीनियरिंग में इमर्जिंग एरिया में पांच नई ब्रांच शुरू करेगी। ये पांच नई ब्रांच कंप्यूटर साइंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, कंप्यूटर साइंस इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स, कंप्यूटर साइंस इन डेटा साइंस और कंप्यूटर साइंस इन बिजनेस सिस्टम होंगी। इनमें कंप्यूटर साइंस इन बिजनेस सिस्टम नई ब्रांच है जिसे नोएडा की ओर से प्रस्तावित किया गया है।
रोजगार और संख्या बढ़ाने के लिए लिया फैसला

परंपरागत ब्रांचों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है। वहीं इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी कम हो रहे हैं। ऐसे में ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एसआईसीटीई) ने बदलाव पर जोर दिया है। एसआईसीटीई ने 2020-21 के लिए जारी मैनुअल व हैंडबुक में विश्वविद्यालयों व कालेजों को निर्देश दिए हैं कि अब सिविल, केमिकल, मैकेनिकल व अन्य परंपरागत क्षेत्रों की नई ब्रांचों को नहीं बढ़ाया जाएगा। बल्कि इन ब्रांचों की संख्या में कटौती कर पांच नई ब्रांच खोली जाएंगी। इससे छात्रों की संख्या भी बढ़ेगी और रोजगार के भी ज्यादा अवसर खुलेंगे

Home / Lucknow / सिविल, केमिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को अब तरजीह नहीं, यूपी सरकार इन कोर्सों में अब नहीं देगी मान्यता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो