scriptधार्मिक स्थलों का संचालन होगा बेहतर, यूपी सरकार बनाएगी कानून, अध्यादेश लाने की तैयारी | UP government will make law relating to religious places | Patrika News
लखनऊ

धार्मिक स्थलों का संचालन होगा बेहतर, यूपी सरकार बनाएगी कानून, अध्यादेश लाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में जल्द ही धार्मिक स्थलों के संचालन के लिए कानून बनेगा। इसके लिए अध्यादेश लाने की तैयारी है। इसी के आधार पर नियमवाली बनाई जाएगी जिसमें धार्मिक स्थलों का रजिस्ट्रेशन होगा।

लखनऊDec 30, 2020 / 10:41 am

Karishma Lalwani

धार्मिक स्थलों का संचालन होगा बेहतर, यूपी सरकार बनाएगी कानून, अध्यादेश लाने की तैयारी

धार्मिक स्थलों का संचालन होगा बेहतर, यूपी सरकार बनाएगी कानून, अध्यादेश लाने की तैयारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जल्द ही धार्मिक स्थलों (Religious Places) के संचालन के लिए कानून बनेगा। इसके लिए अध्यादेश लाने की तैयारी है। इसी के आधार पर नियमवाली बनाई जाएगी जिसमें धार्मिक स्थलों का रजिस्ट्रेशन होगा। इसमें संस्थानों के संचालन, सुरक्षा आदि का व्यवस्था होगी। आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा इन स्थानों पर चढ़ावे व चंदा का सदुपयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा।
अध्यादेश के बाद पंजीकरण अनिवार्य

राज्य सरकार प्रदेश के मंदिरों, मस्जिदों और अन्‍य धार्मिक स्‍थलों के पंजीकरण और संचालन के लिए नियम-कायदे तय करने पर विचार कर रही है। अध्यादेश लाने से पहले सरकार दूसरे राज्यों के कानूनों और प्रस्तावों का भी अध्ययन कर रही है। इस संबंध में एक सर्वसम्‍मत नियम बनाने की कोशिश हो रही है। इसके दायरे में बड़े व प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल आएंगे। बड़े और प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों को अध्यादेश आने के बाद पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों को संचालन समिति के बारे में पूरी जानकारी भी देनी होगी।
गठित होंगे धर्मार्थ कार्य निदेशालय

बता दें कि राज्य सरकार पिछले दिनों धर्मार्थ कार्य निदेशालय के गठन का फैसला कर चुकी है। इससे काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण-सुंदरीकरण योजना, काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र परिषद अधिनियम, कैलाश मानसरोवर भवन गाजियाबाद का संचालन और प्रबंधन होगा।

Home / Lucknow / धार्मिक स्थलों का संचालन होगा बेहतर, यूपी सरकार बनाएगी कानून, अध्यादेश लाने की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो