scriptसीएम योगी ने फिर किए IAS अधिकारियों के तबादले, बदले जाएंगगे कई और डीएम-एसपी, देखें लिस्ट | UP IAS transfer list IPS Transfer List today 2020 | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने फिर किए IAS अधिकारियों के तबादले, बदले जाएंगगे कई और डीएम-एसपी, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ताबड़तोड़ तबादले कर रही है।

लखनऊSep 13, 2020 / 01:39 pm

नितिन श्रीवास्तव

सीएम योगी ने फिर किए IAS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट, बदले जाएंगगे कई और डीएम-एसपी

सीएम योगी ने फिर किए IAS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट, बदले जाएंगगे कई और डीएम-एसपी

लखनऊ. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ताबड़तोड़ तबादले कर रही है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन 6 आईएएस अफसरों के तबादले हुए। योगी सरकार ने शनिवार देर रात बांदा और कौशांबी के डीएम को हटाकर यहां नए अधिकारियों की तैनाती की। जबकि आईएएस राजेश पांडे का डीएम मऊ के पद पर तबादला निरस्त करते हुए उन्हें प्रतीक्षा सूची में रख दिया। अमित कुमार सिंह को डीएम कौशांबी बनाया गया है। वह विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के पद पर तैनात थे। वहीं मनीष वर्मा जिलाधिकारी कौशांबी से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं। आनंद कुमार सिंह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात किए गए हैं। अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी बांदा से जिलाधिकारी मऊ बनाए गए हैं। वहीं नेहा शर्मा विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग से एसीईओ नोएडा के पद पर तैनात की गई हैं।
कई और आईएएस के हो सकते हैं तबादले

जानकारी के मुताबिक प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले तीन दिनों में जिस तरह से कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ ट्रांसफर किये हैं, इससे साफ है कि अभी कई और आईएएस अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है। सरकार लगातार जिलाधिकारियों के कामों की समीक्षा कर नाकाम रहे अफसरों का तबादला कर रही है। इससे पहले 11 सितंबर को सरकार ने 8 जिलों के कप्तान सहित 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। इनमें हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल थे।

Home / Lucknow / सीएम योगी ने फिर किए IAS अधिकारियों के तबादले, बदले जाएंगगे कई और डीएम-एसपी, देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो